Advertisment

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग और टीमों के फुल स्क्वाॅड की जानकारी जो आपको जानना जरूरी

Lanka Premier League 2023: लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल की घोषणा18 जून को हो चुकी है। लीग का चौथा सीजन 30 जुलाई से शुरू हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
LPL

Lanka Premier League 2023: लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023)के शेड्यूल की घोषणा18 जून को हो चुकी है। लीग का चौथा सीजन 30 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं फाइनल 20 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। अगर किसी वजह से फाइनल मुकाबला तय दिन नहीं हो पाता है तो वह मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा।

Advertisment

चौथे सीजन के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स का सामना 30 जुलाई को आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलंबो स्ट्राइकर्स से होगा। टूर्नामेंट के पहले कुछ मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। इसके बाद कैंडी में पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच होंगे।

नॉकआउट चरण सहित लीग का फाइनल कोलंबो में ही आयोजित किया जाएगा। पांच टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी और लीग स्टेज के बाद अंकतालिका की शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टॉप की दो टीमें क्वालीफायर-1 में, जबकि शेष दो टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी।

लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League 2023) का पूरा शेड्यूल देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक

Advertisment

Lanka Premier League 2023: सभी टीमें और उनका पूरा स्कॉड

कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers)

पथुम निसंका, निरोशन डिकवेला, वहाब रियाज, लक्ष्न संदकन, मोविन सुभासिंघे, निपुन धनंजय, लाहिरू उडारा, शशिका दुल्शान, अहसान मलिंगा, नुवानिंडु फर्नाडो, इमाम उल हक, जैफ्री वंदरसे, इफ्तिखार अहमद, एंजेलो परेरा, धनंजय लक्ष्ण, कविष्का अंजुला, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, अहान विक्रमसिंघे, यशोधा लंका, बाबर आजम, नसीम शाह, मथीशा पथिराना और चमिका करूणारत्ने।

Advertisment

दांबुला ऑरा (Dambulla Aura)

मैथ्यू वेड, कुशल मेंडिस, लुंगी एंगीडी, अविष्का फर्नाडो, धनंजय डिसिल्वा, कुशर परेरा, हेडन केर, सदीरा समरविक्रमा, विनुरा फर्नाडो, नूर अहमद, सचिता जयाथिलके, जनिथ लिआंगे, दुशन हेमंता, प्रमोद मधुशन, शाहनवाज दहानी, लक्ष्ण इदरीसिंघे, जेहान डेनियल, वानुजा सहन, काविडु पथिराना, रविंदु फर्नाडो, एलेक्स राॅस, त्रिवीण मैथ्यू, मनेलकर डिसिल्वा, प्रवीण जयविक्रमा, बेन मैगडेरमोट और तस्किन अहमद।

गाले टाइटंस (Galle Titans)

शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, तबरेज शम्सी, भानुका राजपक्षे, सीकूगे प्रसन्ना, लाहिरू कुमारा, लसिथ क्राॅसपुल्ले, सोहन देलिव्रा, असन प्रियंजन, बेन कटिंग, मोहम्मद मिथुन, मिनोद भानुका, पसिंदू सूरियाबंडारा, शेवोन डैनियल, मोहम्मद शिराज, लाहिरू समराकून, कासुन रजिथा, अकिला धनंजय, चाड बोवेस, टिम सेफर्ट, सोनल दिनुशा, अविष्का परेरा, अनुक फर्नाडो, विश्वा फर्नाडो और मार्टिन गुप्टिल।

जाफना किंग्स (Jaffna Kings)

डेविड मिलर, महेश तीक्ष्णा, रहमानुल्लाह गुरबाज, थिसारा परेरा, चरिथ असलंका, डुनिथ वेलालेज, शोएब मलिक, पथुम कुमारा, विजयकांत व्यासकांत, थेसन विथुशन, असंका मनोज, निशान मदुष्का, असिथा फर्नाडो, हार्दुस विजयोन, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, जमान खान , अशन रंडिका, रत्नराजा थेनुराथन, क्रिस लिन, असेला गुणारत्ने, नंद्रे बर्गर और तौहीद हृदौय।

बी-लव कैंडी (B-Love Kandy)

मुजीब उर रहमान, वानिंदू हसरंगा, फखर जमान, एंजलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, मोहम्मद हसनैन, दुशमंथा चमीरा, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, मोहम्मद हारिस, नवोद परानाविथाना, आसिफ अली, कामिंडु मेंडिस, नुवान प्रदीप, चतुरंगा डिसिल्वा, लाहिरू मदुशंका, आमेर जमाल, मालशा थरुपथी, थानुका डाबरे, लसिथ अबेरत्ने और अविष्का थारिन्दु।

भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे LPL 2023

लंका प्रीमियर लीग के टीवी मीडिया राइट्स भारत में स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं।

Cricket News General News Sri Lanka Lanka Premier League 2023 LPL