Advertisment

LPL 2023: श्रीलंका प्रीमियर लीग में सुरेश रैना पर लगेगी बोली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की लिस्ट में नाम शामिल

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina (Image source: Twitter)

Suresh Raina (Image source: Twitter)

श्रीलंका में खेले जाने वाले क्रिकेट लीग लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज जल्द होने वाला है। इससे पहले 14 जून को आयोजित ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। वहीं रिपोर्ट के मुताबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इस ऑक्शन में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। पांच टीमें लंका प्रीमियर लीग के नीलामी के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। बता दें कि करीब 500 क्रिकेटरों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 150 से अधिक विदेशी खिलाड़ी है।

आपको बता दें कि सुरेश रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का मुख्य आधार रहे। अपने शानदार आईपीएल करियर के दौरान सुरेश रैना ने 205 मैचों में 5500 रन बनाए। उनके नाम टूर्नामेंट में शतक भी है। उन्होंने लीग में चेन्नई के अलावा कुछ समय के लिए गुजरात लायंस के लिए खेला।

रैना ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपने असाधारण बल्लेबाजी स्किल्स का प्रदर्शन किया है। घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।

Advertisment

भारतीय बोर्ड के नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को अन्य विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलना है तो उसे क्रिकेट के सभी फार्मेट से रिटायर होना चाहिए। और सुरेश रैना पहले ही भारतीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रैना पात्र होंगे।

30 जुलाई से होगी LPL 2023 की शुरुआत

लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 30 जुलाई से होगी और यह 20 अगस्त, 2023 तक खेला जाएगा। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। वह कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए हमवतन नसीम शाह के साथ खेलेंगे।

T20-2023 Cricket News General News Sri Lanka Suresh Raina Lanka Premier League 2023 LPL