लंका प्रीमियर लीग (LPL): आईपीएल दुनिया की सबसे बड़े टी-20 फ्रेंचाईजी लीग है और इसे देखकर अब धीरे-धीरे हर देश अपने लीग की शुरुआत कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने भी अपनी लीग की शुरुआत कर दी है और उनका पहला सीजन बेहद ही शानदार गया। गौरतलब है कि, फ़्रैंचाइज़ी टी20 लीग ने जिस तरह से दुनिया भर में तूफान मचा दिया है, ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट भी लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आयोजन करने वाली है।
बता दें कि टूर्नामेंट के चौथे सत्र की तारीख पहले ही आ चुकी है। लीग का आयोजन 30 जुलाई से 20 अगस्त तक होगा। इसके साथ ही अब लंका प्रीमियर लीग की पहली नीलामी को लेकर भी तारीख सामने आई है।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) की शुरुआती नीलामी 14 जून को होगी और इसकी प्रोसीडिंग कोलंबो के शांगरी-ला होटल में होगी। इसके अलावा, श्रीलंका क्रिकेट ने यह भी खुलासा किया कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम को यूएस $ 500,000 मिलेगा। यानि टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच यूएस $ 2.5 मिलियन की राशि आपस में बराबर बटेगी।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के सभी 3 सीजन रहे हैं सफल
टूर्नामेंट अब तक काफी सफल रहा है, और ऑक्शन के साथ प्रतिस्पर्धा का स्तर निश्चित रूप से ऊंचा हो जाएगा। इसके अलावा, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी प्रत्येक टीम के लिए अधिकतम 24 और न्यूनतम 20 खिलाड़ियों को चुन सकती है, जिसमें एक टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
फ्रेंचाइजियों द्वारा की गई सीधी साइनिंग में कुछ बड़े नाम देखिए
जाफना किंग्स में डेविड मिलर, रहमानुल्लाह गुरबाज, थिसारा परेरा, महेश ठीकशाना जैसे खिलाड़ी हैं, जबकि कोलंबो स्टार्स में बाबर आजम, नसीम शाह, मथीशा पथिराना और चमीका करुणारत्ने हैं।
मैथ्यू वेड, लुंगी एनगिडी, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो दांबुला औरा के डायरेक्ट साइनिंग हैं। जबकि गाले ग्लैडिएटर्स में शाकिब अल हसन, तबरेज शम्सी, दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे को डायरेक्ट साइन किया गया है। अंत में, कैंडी फाल्कन्स में मुजीब उर रहमान, फखर ज़मान, वानिन्दु हसरंगा और एंजेलो मैथ्यूज को साइन किया गया है।
जाफना किंग्स तीनों साल रही है विजेता
लंका प्रीमियर लीग की टीम जाफना किंग्स ने 24 दिसंबर, 2022 को इतिहास रचते हुए रोमांचक फाइनल में कोलंबो स्टार्स को 2 विकेट से हराकर लगातार तीसरे साल लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 का खिताब जीता था। जून में होने वाली उद्घाटन नीलामी के साथ, प्रतियोगिता का स्तर निश्चित रूप से बढ़ जाएगा जब टूर्नामेंट 30 जुलाई को शुरू होगा।