Advertisment

देखें: लंका प्रीमियर लीग के LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा 10 फीट लंबा सांप! इस खिलाड़ी को लगा दौड़ने...

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में भयानक सांप मैदान में घुस गया और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
लंका प्रीमियर लीग LPL LANKA PREMIERE LEAGUE

LPL 2023: श्रीलंका में इस समय लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 चल रहा है। लीग में सोमवार यानी 31 जुलाई को गाले टाइटंस और दांबुला ऑरा इन दो टीमों के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान मैदान में 10 फीट लंबा विशाल सांप घुस आया। खिलाड़ियों ने सांप को देखा और अलग-अलग दिशाओं में भाग गए।

Advertisment

गाले टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच मैच सुपर ओवर में खत्म हुआ। रोमांचक मुकाबले में गॉल टाइटंस विजयी रहा। मैच में दांबुला की पारी में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे। उसी समय फील्ड में एक लंबा डरावना सांप घुस आया। इसे देखकर फैंस, कमेंटेटर और खिलाड़ी हैरान हो गए।

यहां देखें LPL2023 का वीडियो

 

LPL 2023: इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांप को मैदान में खिलाड़ियों की तरफ घुसते हुए देखा जा सकता है। तभी शाकिब अल हसन ने अंपायर की तरफ इशारा किया कि यह सांप कहां से मैदान में आ रहा है। इतना सुनते ही अंपायर ने तुरंत सांप को भगाकर मैदान से बाहर कर दिया। देख कर ऐसा लग रहा था की सांप तेजी से शाकिब अल हसन की तरफ बढ़ रहा था जिसे देखकर दिनेश कार्तिक ने काफी मजे लिए।

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, ''सांप वापस आ गया है।''

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली गाले टाइटंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। गाले टाइटंस के लिए भानुका राजपक्षे ने 48 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 42 रन बनाए।

180 रन के जवाब में दांबुला औरा की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। बाद में मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।

LPL 2023: सुपर ओवर में गाले ने जीता मुकाबला

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी दांबुला औरा ने की और 1 ओवर में 1 विकेट खोकर 9 रन बनाए। इसके जवाब में गाले टाइटन्स ने मात्र 3 गेंदों में ही 11 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

Cricket News General News Sri Lanka Lanka Premier League 2023 LPL