Advertisment

RCB पर जीत के बाद LSG मेंटोर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लगाया गले, फैन्स को सालों पुरानी लड़ाई याद आ गई

LSG के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक और तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें गंभीर कोहली से गले मिलते दिखाई दिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
RCB पर जीत के बाद LSG मेंटोर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लगाया गले, फैन्स को सालों पुरानी लड़ाई याद आ गई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 अप्रैल सोमवार को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। LSG ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच जीतने के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर का एग्रेसिव रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि, मैच के बाद वह RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए भी नजर आए।

Advertisment

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए शीर्ष के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। कोहली ने जहां 61 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन बनाए।

इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 65 रन बनाए। इन दोनों की पारियों ने LSG के जीत नींव रखी। अंत में आयुष बडोनी 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 20वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

गंभीर का रिएक्शन वायरल

Advertisment

लखनऊ की जीत के बाद मेंटोर गौतम गंभीर बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चुप करने का इशारा भी किया, जिसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। इस बीच LSG के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक और तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें गंभीर कोहली से गले मिलते दिखाई दिए।

फ्रेंचाइजी ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “ये आईपीएल है मेरे यार, बस इश्क मोहब्बत प्यार।

 

आपको बता दें कि दिल्ली के दोनों खिलाड़ियों के बीच वर्षों से अनबन की खबरे हैं। 2013 आईपीएल के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था और वह सबसे खराब विवादों में से एक रहा है। फैन्स को भी यह तस्वीर देखने के बाद सालों पुरानी लड़ाई याद आ गई।

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Lucknow Bangalore Indian Premier League