Advertisment

"लगता है इसे किसी ने बोल दिया मंदिर यही बनेगा", मोईन अली की खतरनाक गेंदबाजी पर आई MEMES की बाढ़

LSG vs CSK : IPL 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
LSG vs CSK मोईन अली

LSG vs CSK : आईपीएल (IPL) 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी ऐसे में वह अपने होमग्राउंड में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को भी पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए वह भी जीत की तलाश में होगी।

Advertisment

बता दें कि, दोनों टीमों के बीच सीजन में एक मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। LSG इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंको के साथ चौथे पायदान पर हैं। आज के मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह चोटिल हैं। ऐसे में इस मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा काफी भारी लग रहा है।

LSG vs CSK : चेन्नई की स्पिन के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

आज के मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। बारिश की वजह से फिलहाल मैच को रोक दिया गया है।

Advertisment

लखनऊ जैसी धाकड़ बल्लेबाजी लाइनअप वाली टीम शुरुआत में बेहद ही खराब स्थिति में थी। CSK के सीनियर और अनुभवी ऑल राउंडर मोईन अली इसका मुख्य कारण थे। दरअसल, मोईन अली ने अपने 4 ओवर के कोटे में 13 रन देकर 2 अपने नाम किए। उन्होंने घातक बल्लेबाज काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया और फिर करण शर्मा का एक शानदार कैच लेकर उन्हें आउट किया।

आइए देखें मोईन अली की शानदार गेंदबाजी पर टॉप MEMES

लखनऊ की पारी की बात करें तो फिलहाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन आयुष बडोनी ने बनाए हैं। वह 33 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 25 रनों के आंकड़ें तक नहीं पहुँच पाया है।

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Moeen Ali Indian Premier League