Advertisment

LSG vs CSK : बारिश ने बचाई लखनऊ की इज्जत, मैच रद्द होने से धोनी की टीम को बड़ा नुकसान

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
LSG vs CSK : बारिश ने बचाई लखनऊ की इज्जत, मैच रद्द होने से धोनी की टीम को बड़ा नुकसान

LSG vs CSK: IPL 2023 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को अंक आपस में शेयर करने पड़े।

Advertisment

मैच में सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।

आयुष बडोनी ने संभाली पारी

इससे पहले लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए, जहां काइल मेयर्स 14 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मनन वोहरा सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद लखनऊ ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि, आयुष बडोनी ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए।

Advertisment

इस दौरान आयुष बडोनी ने आईपीएल 2023 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। सीएसके की ओर से मथीसा पथिराना, महीश तीक्षणा और मोईन अली ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।

सीएसके को हुआ नुकसान

बता दें कि बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया है तो ऐसे में दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़े हैं। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के 11-11 अंक हो गए हैं। इस तरह पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाने वाली चेन्नई को नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि वह मैच जीतकर पूरे 2 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती थी। लेकिन अब वह चेन्नई तीसरे स्थान पर ही है, जबकि लखनऊ दूसरे पायदान पर बनी हुई है।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Lucknow Krunal Pandya CSK MS Dhoni Chennai