LSG vs CSK: लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का 45 वां मुकाबला घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में उतरेंगी। लखनऊ को बैंगलोर के खिलाफ घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, तो चेन्नई को पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में करीबी हार मिली थी। इस मुकाबले में जीत के साथ दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेगी। बता दें कि, केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में खेला जाने वाला यह मुकाबला लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा।
LSG vs CSK: इस मुकाबले में सभी की नजर इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी।
1. डेवोन कॉनवे – चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए सबसे शानदार बल्लेबाजी कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने की है। इस सीजन में डेवोन कॉनवे ने 59.14 की शानदार औसत से अब तक 414 रन बनाए है। और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी के साथ-साथ कॉनवे स्पिन गेंदबाजी को भी बखूबी खेलते हैं। लखनऊ के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी काफी निर्णायक साबित होगी, उसके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर कॉनवे अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे। बता दें कि पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में कॉनवे ने 52 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।