in

LSG vs MI: “ये सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल गया”, मुंबई की हार पर आया फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन

LSG vs MI: मार्कस स्टोइनिस की पारी ने लखनऊ को मैच में बनाए रखा।

LSG vs MI:

LSG vs MI: चल रहे आईपीएल 2023 के 63 वें गेम में, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की मेजबानी की। पांच बार की आईपीएल विजेता अपने घर में दो बैक-टू-बैक जीत के बाद इस मुकाबले में जोश के साथ उतरी थी। हालांकि, लखनऊ के लिए एक अलग चुनौती होने वाली थी। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी थी।

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियस ने टॉस जीता और गेंदबाजी वाली पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों ने पिच का फायदा उठाया और लखनऊ को शुरुआती झटके दिए। तीसरे ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दीपक हुड्डा और प्रेरक मांकड़ के विकेट लिए। क्विंटन डी कॉक (16) भी पीयूष चावला की गेंद पर इशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए।

LSG vs MI: मार्कस स्टोइनिस की पारी ने लखनऊ को मैच में बनाए रखा 

35/3 के स्कोर पर कप्तान क्रुणाल पांड्या और स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया। दोनों के बीच कमाल की साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने में कामयाबी हासिल की और मौके पर चौके भी लगाए। लेकिन,16वें ओवर की समाप्ति पर पांडया चोटिल होकर रिटायर हो गए। इसके बाद स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने करीब 60 रन बनाकर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 177/3 तक पहुंचाया।

LSG vs MI: फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस पर लगा आज ब्रेक

जवाब में पूर्व चैंपियन ने शानदार शुरुआत की. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने बल्लेबाजी को आसान बना दिया। उन्होंने 9.4 ओवर में मिलकर 90 रन बना डाले। लेकिन रवि बिश्नोई के ओवर में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। दो ओवर बाद किशन 59 रन बनाकर उसी गेंदबाज के खिलाफ आउट हो गए। इन दो विकेटों ने खेल को कुछ हद तक लखनऊ के पक्ष में ला दिया।

सूर्यकुमार यादव, जो टीम के लिए मैच विजेताओं में से एक रहे हैं, इम्पैक्ट यश ठाकुर द्वारा सात रन पर आउट बोल्ड हो गए। इसके बाद विकेट गिरते चले गए और मुंबई की जीत की उम्मीद पूरी तरह डूबने लगी। नेहाल वढेरा भी संघर्ष करते दिखे और वह 20 गेंदों में 16 रन ही बना पाए। टिम डेविड ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे और मुंबई 5 रन से हार गई। 

मुंबई की इस हार के बाद फैंस का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

 

LSG vs MI:

“पापा अंबानी को बोलो गेंदबाज खरीदे” मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ पारी पर आई MEMES की बाढ़

Shubman-Gill-and-Virender-Sehwag

“लव स्टोरी अब शादी में…”, शुभमन गिल के लिए वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात!