इंडियन टी-20 लीग की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा थी कि एंडी फ्लावर लखनऊ फ्रेंचाइजी के कोच बन सकते हैं। इस बीच शुक्रवार को बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। एंडी फ्लावर इससे पहले इंडियन टी-20 लीग में पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं।
केएल राहुल के लखनऊ की कप्तानी करने की संभावना
एंडी फ्लावर की नियुक्ति के बाद अब माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए टीम की कमान संभालेंगे। ये कयास तब से लगाये जा रहे हैं, जब से इंडियन टी-20 लीग के नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया और अब एंडी फ्लावर के कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है।
केएल राहुल और एंडी फ्लावर ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स के लिए एक दूसरे के साथ काम किया। यह खबर भी आई थी कि केएल राहुल ने मु्ख्य कोच के लिए एंडी फ्लावर का नाम सुझाया था।
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने फ्लावर की तारीफ की और कहा कि एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में एंडी फ्लावर ने क्रिकेट के इतिहास में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनका सम्मान करते हैं और आशा है कि वह हमारे साथ मिलकर काम करेंगे और टीम को आगे ले जाने में मूल्यवान साबित होंगे।
'इस अवसर के लिए आभारी हूं'
एंडी फ्लावर ने कहा, 'मैं नई लखनऊ फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।' 1993 में भारत के अपने पहले दौरे के बाद से मुझे हमेशा भारत में दौरा करना, खेलना और कोचिंग करना पसंद है। भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना एक सौभाग्य की बात है। मैं डॉ. गोयनका और लखनऊ टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं नए साल में उत्तर प्रदेश की यात्रा पर प्रबंधन और कर्मचारियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।'
बीसीसीआई की ओर से लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रेंचाइजियों को मेगा नीलामी से पहले उन तीन खिलाड़ियों के लिए 25 दिसंबर की समय सीमा दी गई थी, जिन्हें वे चुनना चाहते हैं। हालांकि अब समय सीमा बढ़ाये जाने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई ने अभी भी सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद टीम को मंजूरी नहीं दी है।