Advertisment

कोलकाता के खिलाफ लखनऊ के खिलाड़ी अपनी मां को देंगे खास ट्रिब्यूट

मदर्स डे की पूर्व संध्या कोलकाता के खिलाफ मैच में लखनऊ के खिलाड़ी अपनी मां के सम्मान में उनके नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lucknow (Source: BCCI/IPL)

Lucknow (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज 53वां मुकाबला लखनऊ और कोलकाता के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है। कोलकाता के नजरिए से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। वहीं लखनऊ भी जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति और मजूबत करना चाहेगी। हालांकि इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाड़ी अपनी मां को खास ट्रिब्यूट देंगे। जब वे मैदान में उतरेंगे, तो अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर खेलेंगे।

Advertisment

दरअसल, 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इसलिए उसकी पूर्व संध्या पर लखनऊ के खिलाड़ी अपनी मां के सम्मान में उनके नाम की जर्सी पहनकर मैदान में खेलने उतरेंगे। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने शनिवार को दी। उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, यह आपके लिए है, मां। इस तरह से मदर्स डे की तैयारी करते हैं द सुपर जायंट्स।

अभी तक इस टूर्नामेंट में लखनऊ के खिलाड़ी हल्के नीले रंग की जर्सी पहनकर खेलने उतरे हैं। लेकिन मदर्स डे के मौके पर खिलाड़ी जो जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे, उस जर्सी का रंग ग्रे होगा और उस पर खिलाड़ियों के मां का नाम लिखा होगा।

कोलकाता-लखनऊ के बीच मुकाबला आज

इससे पहले केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को उसका मुकाबला कोलकाता से होगा। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराया था। वे इस जीत से पहले लगातार पांच मैच हार थे। इसलिए अब प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए लखनऊ के खिलाफ कोलकाता को जीतना महत्वपूर्ण है।

जहां तक लखनऊ की टीम का सवाल है, तो कोलकाता के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब ले जाएगी। लखनऊ ने 10 में से सात मैचों में जीत हासिल की है और टीम इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उनके कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए आज होने वाले मुकाबले में भी प्रशंसकों को उनसे उम्मीदें होंगी।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow