Advertisment

लखनऊ ने एंडी फ्लावर की जगह इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई को बनाया हेड कोच तो सोशल मीडिया पर मची खलबली

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2021 और 2022 में कोच रहे एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाकर सभी को चौंका दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Justin Langer

Justin Langer

आईपीएल के 16वें सीजन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मैदान से बाहर रहकर भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व भारतीय कप्तान और बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी जबरदस्त झड़प की हुई थी। इस भिड़ंत के बाद आईपीएल समिति ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया था।

Advertisment

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से मेंटर गौतम गंभीर और कोच एंडी फ्लावर के लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़ने की खबरें आ रही हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार गंभीर और फ्रेंचाइजी के बीच कुछ मतभेद चल रहा है, जिस वजह से गंभीर टीम के साथ नहीं रहेंगे और अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नजर आएंगे। वहीं फ्लावर का करार खत्म हो गया है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर अपडेट देकर खलबली मचा दी है।

एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर बने लखनऊ के नए कोच

अभी मेंटर गौतम गंभीर को लेकर खबरें चल ही रही थीं कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2021 और 2022 में कोच रहे एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाकर सभी को चौंका दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

Advertisment

बात दें कि फ्लावर और गंभीर की मौजूदगी में टीम ने पिछले दो साल से प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इसी नाकामी के चलते लखनऊ ने हाल ही में खत्म हुए एंडी फ्लावर के करार को आगे नहीं बढ़ाकर उनकी जगह लैंगर को हेड कोच बनाया है।

एलएसजी ने बयान जारी करते हुए कहा कि,  'लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व कोच और पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लावर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि जस्टिन लैंगर को सैंडपेपर गेट घटना के बाद 2018 में ऑस्ट्रेलिया का कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर 2019 एशेज जीती और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India General News KL Rahul IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Twitter Reactions