Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण से पहले लखनऊ टीम की जर्सी हुई लॉन्च

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए अपनी टीम की आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
LSG Jersey. (Photo Source: Twitter)

LSG Jersey. (Photo Source: Twitter)

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए अपनी टीम की जर्सी का अनावरण किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जर्सी की पहली झलक शेयर की। प्रशंसकों को लखनऊ की जर्सी काफी पसंद आई और यह लॉन्च होने के बाद कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया।

Advertisment

लखनऊ टीम की जर्सी की बात करें तो उसका रंग फिरोजी नीला है, जबकि किनारों पर नारंगी और हरे रंग की पट्टियां है। चूंकि फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle लखनऊ की टाइटल प्रायोजक है, इसलिए उसका लोगो जर्सी के बीच में रखा गया है। ग्रीनप्लाई और जियो जैसे अन्य प्रायोजकों को भी जर्सी में शामिल किया गया है।

 

केएल राहुल करेंगे टीम का नेतृत्व

इससे पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट में चुना था। फ्रेंचाइजी ने 15वें संस्करण के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, इसलिए राहुल इस साल लखनऊ को उसके उद्घाटन संस्करण में ही ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे। यकीनन राहुल इंडियन टी-20 लीग के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं और फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Advertisment

मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े नामों को शामिल किया

पिछले महीने आयोजित मेगा नीलामी में लखनऊ ने अपने दल में कुछ प्रभावशाली खिलाड़ियों को शामिल किया। उसने क्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, एविन लुईस जैसे बड़े नामों को इस बिडिंग इवेंट में खरीदा। वास्तव में कागजों पर लखनऊ की टीम बिल्कुल संतुलित दिखाई दे रही है और केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेगी।

इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण 26 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन लखनऊ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजराज के खिलाफ करेगी।

Advertisment

लखनऊ की टीम- केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुष्मांता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स।

Cricket News India General News T20-2022 KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow