Advertisment

लखनऊ टीम की जर्सी लॉन्च होने से पहले लीक!, थीम सॉन्ग में पहने हुए दिखे रैपर बादशाह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रैपर बादशाह थीम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान लखनऊ की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Badshah during an Ad shoot for LSG. (Photo Source: Twitter)

Badshah during an Ad shoot for LSG. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है और प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इस साल टूर्नामेंट में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात के शामिल होने से लीग रोमांचक होने वाला है। इस बीच नई टीम लखनऊ का थीम सॉन्ग और जर्सी लीक हो गया है।

Advertisment

लीग शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉॉलीवुड रैपर बादशाह लखनऊ के थीम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान टीम की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस थीम सॉन्ग को बादशाह ने ही गाया है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि ये 2022 संस्करण के लिए लखनऊ टीम की जर्सी हो सकती है।

 

वीडियो में बादशाह ने जो जर्सी पहनी हुई है, उसका रंग आसमानी है। कंधे के चारों ओर नारंगी और कमर के चारों ओर हरे रंग की पट्टी है। ऊपर बायीं ओर टीम का लोगो है। बता दें कि लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा था और केएल राहुल इस टीम की कप्तानी करेंगे।

फ्रेंचाइजी जल्द करेगी आधिकारिक जर्सी का अनावरण

चूंकि लीग के शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ, तो फ्रेंचाइजी जल्दी ही टीम के आधिकारिक जर्सी का अनावरण करेगी। टीम के बारे में बात करें तो शीर्ष क्रम में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के साथ अनुभवी मनीष पांडे हैं। वहीं दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर के रूप में टीम के पास मजबूत ऑलराउंडर हैं।

Advertisment

गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो रवि बिश्नोई, आवेश खान और दुष्मांता चमीरा कमान संभालेंगे। लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात के खिलाफ करेगी।

लखनऊ की टीम- केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुष्मांता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow