इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं। इस बीच लखनऊ टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज मार्क वुड इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि एंटीगुआ में नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए। इस खबर से लखनऊ टीम की टेंशन बढ़ गई है।
फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के पेसर को मेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा। फ्रेंचाइजी को स्टार गेंदबाज से काफी उम्मीदें टिकी हुई थीं, क्योंकि गेंदबाज के पास मृत पिचों पर कमाल करने की क्षमता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मार्क वुड चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी की और नेट सेशन के दौरान भी अपनी दाहिनी कोहनी में तेज दर्द महसूस कर रहे थे।
फिलहाल चोट कितनी गंभीर है कहना मुश्किल
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि वुड को गेंदबाजी करने में 15 दिन से ज्यादा का समय लगेगा। इंडियन टी-20 लीग में उनकी मौजूदगी पर संदेह है, क्योंकि ईसीबी और वुड खुद रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अगर वुड इंडियन टी-20 लीग से बाहर होते हैं तो वह तीसरे खिलाड़ी होंगे जो टूर्नामेंट को छोड़ेंगे।
हालांकि ईसीबी की तरफ से ये साफ नहीं हो पाया है कि मार्क वुड की चोट कितनी गंभीर है और इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। ऐसे में यदि मार्क वुड टूर्नामेंट में बाहर होते हैं तो लखनऊ टीम के प्रबंधन और कप्तान केएल राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने पहले ही छोड़ा लीग
इससे पहले जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने बायो बबल के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं 2021 में पांच अंग्रेज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसका नतीज ये हो सकता है कि भविष्य में फ्रेंचाइजी अपने दल में अंग्रेज खिलाड़ियों को शामिल न करें।