/sky247-hindi/media/post_banners/781duObLCXIcPLhGRwd8.jpg)
Tamil Nadu Premier League (Image Credit : Twitter)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 में 6 जुलाई को खेले गए 11वें मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने सलेम स्पार्टन्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में लाइको कोवई किंग्स ने 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने 3 मैचों में यह लाइका टीम की पहली जीत है।
146 रन बनाने में कामयाब हुई सलेम स्पार्टन्स
डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में हुए मुकाबले में लाइक कोवई किंग्स के कप्तान शाहरूख खान ने टॉस जीतकर सलेम स्पार्टन्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज जफर जमाल को के विग्नेश ने पवेलियन भेज दिया। वह पांच गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
इसी ओवर में विग्नेश ने स्पार्टन्स को दूसरा झटका दिया और आर केविन को बिना खोते वापस भेजा। हालांकि इसके बाद गोपीनाथ और अक्षय श्रीनिवासन ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। लेकिन अक्षय के आउट होने के बाद किंग्स के गेंदबाज हावी हो गए और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
68 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में थी। अंत में एम अश्विन और प्रनव कुमार ने महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसकी मदद से स्पार्टन्स 146 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। लाइका कोवई किंग्स की ओर से अभिषेक तंवार और बालू सूर्या ने 3-3 विकेट चटकाए।
सुरेश-सुदर्शन ने रखी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और 14 रन के स्कोर पर गंगा श्रीधर राजू के रूप में पहला विकेट गिरा। हालांकि इसके बाद जे सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की पार्नटरशिप निभाई और मैच किंग्स के पक्ष में कर दिया।
सुरेश ने 43 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं अंत में सुदर्शन और कप्तान शाहरुख खान ने बिना कोई और विकेट गंवाए टीम को जीत दिलाई। किंग्स ने 16.3 ओवर में 2 के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदर्शन 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। जबकि शाहरुख खान ने नाबाद 5 रन बनाए।