19 जून को टीएनपीएल का 9वां मुकाबला एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में शाहरुख खान की कप्तानी वाली लायका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेला गया। लो-स्कोरिंग मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। चेपॉक से मिले इस लक्ष्य को लायका कोवई किंग्स ने साई सुदर्शन की शानदार पारी की बदौलत 17वें ओवर में हासिल कर, 21 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ लायका 3 मुकाबलों में से 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है।
साई सुदर्शन की शानदार पारी में लायका कोवई किंग्स को दिलाई जीत
टीएनपीएल के 9वें मुकाबले में लायका किंग्स के कप्तान शाहरुख खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसे गेंदबाजों ने चेपॉक सुपर गिल्लीज को शुरुआती झटके देकर सही साबित कर दिया। एक समय चेपॉक ने 61 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन छठे विकेट के लिए उथिरास्वामी ससिदेव और एस हरीश कुमार के बीच हुई 41 रनों की साझेदारी ने चेपॉक को 126 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। लायका किंग्स के लिए वलियप्पन यधिश्वरन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाएं।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायका किंग्स को मुकाबले को अपने पक्ष में करने के लिए एक साझेदारी की जरुरत थी। इस बीच 39 रनों के स्कोर पर बी सचिन के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने 63 रनों की साझेदारी कर लायका की जीत पक्की की। सुरेश कुमार ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं आईपीएल में गुजरात के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लगातार तीसरी बार शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर लायका किंग्स को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। साई सुदर्शन टीएनपीएल में अपनी आईपीएल की शानदार फॉर्म साथ लेकर आए है। साई ने 43 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जीतवाया।