महिला टी-20 लीग 2023 में बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली ने बैंगलोर के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया।
इंग्लैंड की इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों में ही पचासा बनाया और गुजरात को तेज शुरुआत दिलाई। डंकली की साथी एस मेघना ने सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि, सोफिया ने रन गति को बनाए रखा। उन्होंने चौथे ओवर में रेणुका ठाकुर को दो चौके और एक छक्का जड़ा। फिर पांचवे ओवर में लगातार 5 बाउंड्री (चार चौके और एक छक्का) लगाए और 22 रन बटोरे।
उनका ये अर्धशतक महिला टी-20 लीग में सबसे तेज है और सभी विमेंस टी-20 में चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। आखिरकार श्रेयंका पाटिल ने आठवें ओवर में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। सोफिया डंकली ने 28 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
One of the better innings we hv seen in a long time
— Ramkrishna Iyer (@KannanK51531500) March 8, 2023
Damn, wpl is much much much more interesting than expected
— ANKIT DUBEY (@smart__Indian) March 8, 2023
Haarcb finished in 1st season itself🤣🤣🤣
— GOD⚔️45™ (@R45xMi) March 8, 2023
😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/mhWtGRibQQ
— Purva Kadam (@Kohlifitoor) March 8, 2023
Feeling sad for RCB fans 😭😭
— 🅡︎🅘︎🅢︎🅗︎🅘︎(KKR STAN💜) (@Rishi_rajput24) March 8, 2023
Rcb bowling ke time flat pitch lagta hai aur batiing ke time pr bowling wicket
— సురేంద్ర (@Sure_pad23) March 8, 2023
RCB will comeback from next match 👍
— 💥 𝙃𝙖𝙧𝙧𝙮 💥 (@hyv31) March 8, 2023
She got Drunked heavily 🥵
— RITIK RAJ (@ritik_____raj) March 8, 2023
RCB team is made only to create history whether it is bad or bad for team
— 🕊 (@_Alone_1820) March 8, 2023
Bhaiya ye to dhaaga khol rhi hai
— Summu🇮🇳 (@pagal_salaa) March 8, 2023
Sala ye dukh kahe katam nhi hota be 🤕🙁 pic.twitter.com/FkUhQhMDpc
— Ahmad18 (@ahmadr018) March 8, 2023
मैच की बात करें तो सोफिया डंकली के बाद हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हरलीन ने 45 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। हरलीन ने सोफिया के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। सोफी डिवाइन ने 45 गेंदों में 66 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। एलिस पेरी ने 32 और हीदर नाइट ने नाबाद 30 रन बनाए। मंधाना ने केवल 18 रन बनाए।
गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए, वहीं एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट चटकाए। जबकि मानसी जोशी को 1 विकेट मिला।