भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए।
भारतीय पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शमी की इस पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से अधिक रनों की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग अटैक के सामने शमी की इस तरह की पारी को देखने के बाद भारतीय फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने तरह-,तरह के मीम्स की बाढ़ सी ला दी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से शमी की तुलना करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
— Shardul Thakur 🗨️ (@asliwiseman) February 11, 2023
— Nishant Sharma (@srcsmic_enginer) February 11, 2023
Coach told me im the VC… pic.twitter.com/yPVPxizQXn
— Vıη†aɠε ཞơω∂ყ (@vintagerowdy) February 11, 2023
Shami knock >>> Top order batsman pic.twitter.com/TXKTQFRuE3
— Power cut (@LCUFAN) February 11, 2023
Todd Murphy explaining the onslaught of Shami : #INDvsAUS pic.twitter.com/WvWrQxHfFJ
— Utsav 💔 (@utsav045) February 11, 2023
— नीतीश कुमार कुशवाहा (@nitishkr_) February 11, 2023
Aussies in the dressing room: pic.twitter.com/jCM1vxs8Ni
— Laksh Sind (@LakshSind) February 11, 2023
— Maxi (@HessonHive) February 11, 2023
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में
मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी मुश्किलों का सामना कर रही है। भारत द्वारा पहली पारी में लिए गए 223 रनों की बढ़त के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 52 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। उस्मान ख्वाजा (5), डेविड वार्नर (10) मार्नस लाबुशेन (17), मैट रेनशॉ ((2) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) सस्ते में आउट हो गए।
खबर लिखे जाने तक रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में गेंद से कहर बरपाते हुए चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर अभी 171 रनों की बढ़त है और उसके पास सिर्फ 5 विकेट शेष है। फिलहाल स्टीव स्मिथ 12 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।