तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 7 जुलाई को खेले गए 13वें मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को सात विकेट से हराया। टूर्नामेंट में पैथर्स की यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स ने निर्धारित ओवर में 122 रन बनाए। इसके जवाब में मदुरै पैंथर्स ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पैंथर्स की ओर से बालचंदर अनिरुद्ध ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
पैंथर्स ने 3 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स के सलामी बल्लेबाज अरुण कार्तिक और विग्नेश अय्यर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, चौथे ओवर में विग्नेश 11 रन बनाकर आउट हो गए। 27 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद अरुण और बालचंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए मैच पैथर्स के पक्ष में कर दिया। 82 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट अरुण के रूप में गिरा। वह 31 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि इसके बाद बालचंदर अनिरुद्ध ने 51 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। पैंथर्स ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ड्रैगन्स ने नियमित अंतराल पर गंवाए विकेट
पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत बेहद खराब हुई। विशाल वैद्य पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद हरि निशांत और मनी भारती ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। भारती के आउट होने के बाद पैंथर्स के गेंदबाजों ने वापसी की और 66 रन पर आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया।
पैंथर्स की घातक गेंदबाजी के आगे डिंडीगुल ड्रैगन्स के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। लेकिन एक छोर से हरिहरन ने पारी को संभाले रखा। वह अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 31 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी।