Advertisment

Asia Cup Final खेलने से पहले ही बाहर हुआ श्रीलंका... इस खिलाड़ी के कारण हाथ से गई ट्रॉफी!

Maheesh Theekshana Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस बीच महेश तिक्षणा एशिया कप फाइनल

author-image
Manoj Kumar
New Update
SL vs BAN Maheesh Theekshana Asia Cup Final 2023

SL vs BAN

Maheesh Theekshana Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. हालांकि, इस महामुकाबले से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके स्टार स्पिनर महेश तिक्षणा फील्डिंग के दौरान घायल हो गए और उन्होंने दोबारा गेंदबाजी नहीं की. अब खबर सामने आई है की तिक्षणा एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं। यानी टीम इंडिया के एशियाई चैंपियन बनने की राह से एक बड़ा संकट दूर होता नजर आ रहा है.

श्रीलंकाई टीम के बेहतरीन गेंदबाज महेश तिक्षणा घायल हो गए हैं. महेश पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान घायल हो गए थे. मैच के दौरान वह कई बार मैदान से बाहर गये. हालांकि फाइनल से पहले श्रीलंका के लिए ये बड़ा झटका है.

Maheesh Theekshana Asia Cup Final 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे महेश तिक्षणा

दरअसल ये मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया था. श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका फाइनल में पहुंच गया. इस मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज (Maheesh Theekshana) गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. तिक्षणा ने अब तक खेले 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वह श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण का मजबूत हिस्सा हैं. तिक्षणा अब फाइनल में टीम को मदद देते नहीं दिख पाएंगे।

एशिया कप में श्रीलंका का अब तक का सफर अच्छा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 5 विकेट से जीता। इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 रन से हार मिली. तब श्रीलंका ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था. हालांकि, वह भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सके. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. वहीं, श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया.

फाइनल जीतना नहीं होगा आसान

फाइनल में श्रीलंका के लिए भारत से जीतना आसान नहीं होगा. टीम ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर आउट हो गई. इसलिए प्रेमदासा स्टेडियम में रनों का पीछा करना बहुत मुश्किल काम है। वहां की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार हैं. भारत के कुलदीप यादव ने सुपर-4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.

Cricket News General News Asia Cup 2023 Sri Lanka