Advertisment

महेला जयवर्धने ने श्रीलंका को एशिया कप की ट्रॉफी जीतने पर खास संदेश के साथ दी बधाई

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने इस जीत का श्रेय श्रीलंकाई टीम को दिया है और कहा है कि अंत में टॉस हारना अच्छा था

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

एशिया कप 2022 में जहां टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वहीं, श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में इस बात को गलत साबित करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। श्रीलंका ने यह ट्रॉफी जीतने के साथ एशिया कप के इतिहास में अपना छठा एशिया कप खिताब जीता है।

Advertisment

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने इस युवा टीम की प्रशंसा की है। एशिया कप 2022 का फाइनल जीतकर श्रीलंका ने देश को गौरवान्वित किया है। ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद, श्रीलंका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने लगातार सभी मैच जीती और टूर्नामेंट में अपना परचम लहराया।

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने दी बधाई

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने इस जीत का श्रेय श्रीलंकाई टीम को दिया है और कहा है कि अंत में टॉस हारना अच्छा था क्योंकि शनाका फाइनल तक टूर्नामेंट में सभी टॉस जीत रहे थे।

Advertisment

जयवर्धने ने मैच के बाद ट्वीट किया, "लड़कों के लिए टॉस हारना अछा था। देश के लिए खेलने के लिए जो जुनून दिखाया उससे हर एक को जीत का आनंद लेने पर गर्व है। टीम का शानदार प्रयास।"

श्रीलंका ने जीता छठी बार एशिया कप

श्रीलंका के लिए फाइनल मैच की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उन्होंने टॉस भी हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के अंदर 60 रनों के आसपास  5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, और श्रीलंका को दबाव से बाहर लाया। हसरंगा ने 21 में से 36 रन बनाए, और पारी के स्टार राजपक्षे थे, जिन्होंने 45 रन पर नाबाद 71 रन बनाए। श्रीलंका ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

पाकिस्तान को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए,  प्रमोद मदुशान ने चार विकेट लेकर अपने श्रीलंकाई करियर की शानदार शुरुआत जारी रखी। वहीं, हसरंगा ने बीच में पाकिस्तान को अधिक नुकसान दिया। उन्होंने एक ही ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई।  हसरंगा को टूर्नामेंट में उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।

 

Cricket News General News Asia Cup 2023 Sri Lanka Sri Lanka vs Pakistan