in

टीम इंडिया के कोचिंग ऑफर पर महेला जयवर्धने ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोले कोच की भूमिका को लेकर

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अनिल कुंबले को टीम इंडिया के कोच के रूप में वापस लाने के इच्छुक हैं।

Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene (source: MI/Twitter)

रवि शास्त्री आगामी टी 20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ना चाहते हैं। शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी पद छोड़ने का फैसला किया है। इसलिए BCCI भारतीय टीम के लिए नये कोच के उम्मीदवारों की तलाश में है।

इससे पहले खबर थी कि शास्त्री के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और महेला जयवर्धने से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया था। कई रिपोर्टें सामने आ रही थीं कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने मुंबई इंडियंस और श्रीलंकाई U19 टीम से खुश होने का हवाला देते हुए भारतीय टीम की कोचिंग की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया।

जयवर्धने ने रिपोर्ट्स की बातों को किया खारिज

लेकिन जयवर्धने ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया और यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उनसे कोचिंग की भूमिका के लिए संपर्क नहीं किया है। उन्होंने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी। जयवर्धने ने लिखा, “क्या मेरा इंडियन एक्सप्रेस ने इंटरव्यू लिया था या नहीं ?? अफवाहों से बचें।

शानदार है जयवर्धने का रिकॉर्ड

2017 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमआई फ्रेंचाइजी के प्रभारी होने के दौरान एक कोच के रूप में जयवर्धने का रिकॉर्ड शानदार है। उनके कार्यकाल के दौरान एमआई ने दो आईपीएल खिताब भी जीते हैं। साथ ही उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सीजन में साउदर्न ब्रेव को भी चैंपियन बनाया।

बीसीसीआई ने कुंबले और लक्ष्मण से किया संपर्क

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अनिल कुंबले को टीम इंडिया के लिए कोच के रूप में वापस लाने के इच्छुक हैं। पूर्व लेग स्पिनर 2106 से 2017 तक करीब एक साल तक टीम के साथ रहे, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण इस्तीफा दे दिया और अब गांगुली फिर से कुंबले को साथ लाना चाहते हैं। लक्ष्मण के नाम की भी चर्चा है। भारत के पूर्व बल्लेबाज को कोच के रूप में अनुभव है, क्योंकि वह एक मेंटर के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हैं।

IPL

अंबाती रायडू के चोट पर CSK की तरफ से आई अपडेट

Virat Kohli

कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने पर ब्रायन लारा ने दिया चौंकाने वाला बयान