महेला जयवर्धने ने छोड़ा मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच का पद, बड़ी वजह आई सामने

आकाश अंबानी ने टीम में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जयवर्धने और जहीर की प्रशंसा की और इसके साथ ही उनकी क्रिकेट भावना पर विश्वास जताया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mahela Jayawardene

Mahela Jayawardene (source: MI/Twitter)

मुंबई इंडियंस ने हमेशा देश भर की प्रतिभाओं को विकसित करने में निवेश किया है। उनकी सफलता का एक कारण कोचिंग सेटअप से लेकर खिलाड़ियों तक का एक मजबूत कोर ग्रुप रहा है। इसी बीच मुंबई ने लंबे समय से सेटअप का हिस्सा रहे श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने और भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम की वैश्विक क्रिकेट विरासत के निर्माण के लिए नई भूमिकाओं में पदोन्नत किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि इंडियन टी-20 लीग के अलावा, मुंबई फ्रेंचाइजी की ‘वनफैमिली’ में अब सीएसए टी-20 लीग में एमआई केप टाउन और यूएई की आईएलटी-20 लीग में एमआई अमीरात शामिल हैं।

महेला जयवर्धने को दी गई ये जिम्मेदारी

इन टीमों के वैश्विक विस्तार के मद्देनजर दिग्गज जयवर्धने को वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। जयवर्धने इस नई भूमिका में इंडियन टी-20 लीग, सीएसए टी-20 लीग और आईएलटी-20 लीग में तीनों टीमों की कोचिंग और स्काउटिंग की देखरेख करेंगे। इस कार्यभार के लिए उन्होंने मुख्य कोच के पद से 14 सितंबर, बुधवार को इस्तीफा दे दिया है।

जहीर खान को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

जहीर खान वैश्विक प्रमुख के रूप में जिम्मेदार होंगे। उनकी भूमिका नए प्रतिभाओं के साथ काम करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर बड़े मंच के लिए तैयार करने की होगी।

Advertisment

आकाश अंबानी ने जताया दोनों दिग्गजों पर भरोसा

मुंबई इंडियंस के मालिक, आकाश अंबानी ने टीम में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जयवर्धने और जहीर की प्रशंसा की और इसके साथ ही उनकी क्रिकेट भावना पर विश्वास जताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, "मैं महेला जयवर्धने और जहीर खान को हमारी वैश्विक कोर टीम में अहम भूमिका सौपें जाने पर बहुत खुश हूं। दोनों एमआई परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, और वे एमआई की क्रिकेट की भावना का प्रतीक हैं। मुझे विश्वास है कि वे विश्व स्तर पर हमारी सभी टीमों में एमआई की विरासत को सामान रूप से प्रवाहित करेंगे।"

महेला जयवर्धने ने नए पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कहा कि, "एमआई के वैश्विक क्रिकेट संचालन का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं MI को विश्व स्तर पर बढ़ते हुए देखकर बहुत खुश हूं। मैं इस नई भूमिका के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

जहीर खान ने अपने नए पद के बारे में बयान दिया कि, " मैं इस नई भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हूं और मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं नीता अंबानी और आकाश अंबानी को धन्यवाद देता हूं। एक खिलाड़ी से लेकर कोच बनना मेरे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। एमआई मेरे लिए दूसरा घर बन गया है।"

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mumbai Mumbai Indians IPL