भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार और सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कंगारू टीम के लिए बड़ा खतरा बने हुए है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के महेश पीठिया को अपने साथ जोड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने महेश के खिलाफ टर्निंग पिचों पर जमकर अभ्यास किया है। जब से महेश ऑस्ट्रेलिया के नेट बॉलर के रूप में जुड़े हैं तब से वह चर्चा में है। इस बीच मंगलवार को महेश पीठिया अपने आइडियल रविचंद्रन अश्विन से मिले। यह उनके लिए सपने के पूरे होने वाला क्षण था। इस दौरान युवा खिलाड़ी ने बताया कि कैसे उन्होंने पहले ही दिन स्टीव स्मिथ को आउट किया।
जानें क्या-क्या बताया महेश पीठिया ने
पीटीआई के मुताबिक महेश ने कहा, मैंने पहले दिन नेट्स में स्मिथ को 5-6 बार आउट किया था। आज मुझे अपने आइडियल से आशीर्वाद मिला। मैं हमेशा से उनकी तरह गेंदबाजी करना चाहता था। जैसे ही वह नेट्स में आए मैंने उनके पैर छूए और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने मुझे गले लगाया और पूछा कि मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्या गेंदबाजी कर रहा हूं। विराट कोहली भी मुझे देखकर मुस्कुराए और थम्प्स अप का इशारा करते हुए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे कहा, मैं कैरम बॉल या दूसरा नहीं डालता। मेरी स्टॉक बॉल ऑफ ब्रेक है और दूसरी गेंद जो मैं करता हूं उसमें थोड़ा सा बैकस्पिन है। लेकिन मैं ह्वाइट बॉल वाली क्रिकेट में गेंदबाजी करता हूं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करना वाकई में अच्छा रहा है। मेरा काम मुख्य रूप से स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना था। उन्होंने मुझसे किसी खास की तरह गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा।
महेश ने कहा कि इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन से काफी कुछ सीखने को मिला है। वे इन सुझावों को अपने करियर में अपनाना चाहते हैं।