Advertisment

महमूदुल्लाह ने आलोचकों पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ियों का अपमान करना गैरजरूरी

महमूदुल्लाह ने कहा कि आलोचनाओं का स्वागत है, लेकिन किसी खिलाड़ी का अपमान करना गैरजरूरी है। हम भी इंसान है और हमसे भी गलतियां होती हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के आलोचना करने को लेकर सख्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि आलोचनाओं का स्वागत है, लेकिन किसी खिलाड़ी का अपमान करना गैरजरूरी है। उन्होंने कहा हम भी इंसान है और हमसे भी गलतियां होती हैं।

Advertisment

खिलाड़ियों का अपमान करना गैरजरूरी

दरअसल इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड से 6 रनों से हार गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम पर दबाव था। टीम को टूर्नामेंट के सुपर 12 में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने थे। हालांकि, बांग्लादेश ने वापसी करते हुए मंगलवार को ओमान को 26 रनों से हराया। इसके बाद गुरुवार को बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी पर 84 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया।

बांग्लादेश टी20 कप्तान महमूदुल्लाह सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की लगातार आलोचना करने पर सख्त होते हुए कहा कि जहां रचनात्मक आलोचनाओं का स्वागत है, वहीं अपमान करना गैरजरूरी है। हर कोई जिसके पास फोन है, वह सोशल मीडिया पर है। हम आलोचना की उम्मीद करते हैं, लेकिन अपमान से हमें बुरा लगता है।

Advertisment

बीसीबी अध्यक्ष ने की आलोचना

बांग्लादेश के तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे। हमने बहुत कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला। हम चोट से परेशान रहते हैं, लेकिन फिर भी खेलते हैं। हम में से कुछ लोग हर दिन दर्द निवारक दवाएं लेते हैं। बहुत से लोग इन बातों के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए टीम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में बात करना सही नहीं है। मुझे आशा है कि हम अब और अधिक व्यवस्थित हो सकते हैं। टीम सकारात्मक है और इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि चीजें बेहतर होंगी।

उन्होंने कहा कि हम इंसान हैं और हम गलतियां भी करते हैं। जब हम खेलते हैं तो पूरा देश एक साथ खेलता है। मुझे नहीं लगता कि हमसे ज्यादा किसी के मन में इसके लिए भावनाएं हैं। हमने खराब खेला और हम जानते थे कि हमें आलोचना मिलेगी। हम सभी इससे आहत थे। स्कॉटलैंड के हाथों हारने के बाद बांग्लादेश को बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन से भी आलोचना मिली। हसन ने शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह पर निशाना साधा।

Cricket News General News Bangladesh T20 World Cup 2021