'मैं नहीं तो कौन बे' रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दिखाया अपना रौद्र रूप तो फैंस के आए रिएक्शन

रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट में वापसी करते ही धमाल मचा दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में सात बड़े झटके दिए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja (Source: Twitter)'

रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja (Source: Twitter)'

भारतीय टीम के स्टार सीनियर ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट में वापसी करते ही धमाल मचा दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में सात बड़े झटके दिए। बाएं हाथ के यह सीनियर स्पिनर ने अपनी दूसरी पारी में तमिलनाडु की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए केवल 17.1 ओवर में 7 विकेट अपने नाम किए। ज

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में केवल एक विकेट लिया था और दूसरी पारी में उन्हें खुद को साबित करने का दबाव था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उनके सामने यह एक दीवार थी।

जडेजा का प्लान हुआ सफल

पिच से स्पिनरों को काड़ी मदद मिलने के कारण कप्तान जडेजा ने धीमे गेंदबाजों के साथ अटैक करने का फैसला किया। उन्होंने नई गेंद धर्मेंद्रसिंह जडेजा को सौंपी, जिन्होंने शुरुआती ओवर में नारायण जगदीसन को आउट किया था।  इसके बाद जडेजा ने खुद दूसरा ओवर फेंकने का फैसला किया और अंतिम गेंद पर शाहरुख खान को आउट कर दिया।

कप्तान जडेजा ने अगले ओवरों में बाबा इंद्रजीत, प्रदोष पॉल, विजय शंकर, अजीत, एम सिद्धार्थ और संदीप वारियर के विकेट लिए और तमिलनाडु को पीछे ढकेल दिया। सौराष्ट्र की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल 36.1 ओवर में ही 133 के स्कोर पर आउट कर दिया।

अपनी इस स्पैल से, जडेजा ने साबित कर दिया है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी और उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया था।

एशिया कप 2022 से क्रिकेट से दूर हैं रवींद्र जडेजा

गौरतलब है कि, एशिया कप 2022 के बीच में ही जडेजा घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो चुके थे। इस चोट के कारण उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेला था। अब ठीक होने के बाद जडेजा टीम इंडिया की स्पिन और ऑल राउंडर डिपार्टमेंट को बेहद ही मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देंगे।

रवींद्र जडेजा की ऐसी धमाकेदार वापसी पर फैंस दे दी कमाल की प्रतिक्रिया

Advertisment
India Cricket News Test cricket Ravindra Jadeja India vs Australia 2023