भारतीय टीम के स्टार सीनियर ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट में वापसी करते ही धमाल मचा दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में सात बड़े झटके दिए। बाएं हाथ के यह सीनियर स्पिनर ने अपनी दूसरी पारी में तमिलनाडु की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए केवल 17.1 ओवर में 7 विकेट अपने नाम किए। ज
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में केवल एक विकेट लिया था और दूसरी पारी में उन्हें खुद को साबित करने का दबाव था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उनके सामने यह एक दीवार थी।
जडेजा का प्लान हुआ सफल
पिच से स्पिनरों को काड़ी मदद मिलने के कारण कप्तान जडेजा ने धीमे गेंदबाजों के साथ अटैक करने का फैसला किया। उन्होंने नई गेंद धर्मेंद्रसिंह जडेजा को सौंपी, जिन्होंने शुरुआती ओवर में नारायण जगदीसन को आउट किया था। इसके बाद जडेजा ने खुद दूसरा ओवर फेंकने का फैसला किया और अंतिम गेंद पर शाहरुख खान को आउट कर दिया।
कप्तान जडेजा ने अगले ओवरों में बाबा इंद्रजीत, प्रदोष पॉल, विजय शंकर, अजीत, एम सिद्धार्थ और संदीप वारियर के विकेट लिए और तमिलनाडु को पीछे ढकेल दिया। सौराष्ट्र की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल 36.1 ओवर में ही 133 के स्कोर पर आउट कर दिया।
अपनी इस स्पैल से, जडेजा ने साबित कर दिया है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी और उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया था।
एशिया कप 2022 से क्रिकेट से दूर हैं रवींद्र जडेजा
गौरतलब है कि, एशिया कप 2022 के बीच में ही जडेजा घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो चुके थे। इस चोट के कारण उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेला था। अब ठीक होने के बाद जडेजा टीम इंडिया की स्पिन और ऑल राउंडर डिपार्टमेंट को बेहद ही मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देंगे।
रवींद्र जडेजा की ऐसी धमाकेदार वापसी पर फैंस दे दी कमाल की प्रतिक्रिया
Abhi samajh aaya bidu he is always goat
— Raj Singh राजपूत ⚔️ (@RaazSingh333) January 26, 2023
Axar Patel already shivering 🥶🥶
— bavuma (@Nagasai26533823) January 26, 2023
He is important for everything...
— Biggboss Talk (@BiggbossTak17) January 26, 2023
australia be scared sir jadeja is coming
— rishith (@17Rishith) January 26, 2023
— Gyanu (@ImAmardeep007) January 26, 2023
#RavindraJadeja is the man who makes all the difference in all three formats of the game for India. Just in terms of sheer balance. And he is back with a bang. @imjadeja - If he does well, India play #WTC final. #INDvsAUS
— Sajal K Patra (@saj_sajal) January 26, 2023
Beware Australia!! Jadeja is back.. What a comeback by @imjadeja picked up seven. #RAVINDRAJADEJA #jadeja
— Sunny Daud (@sunnyda67155508) January 26, 2023