IPL को टक्कर देने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) लीग की शुरुआत आज से, देखें पूरा शेड्यूल

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) ने आज अमेरिका की पहली प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) MLC 2023

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) ने आज अमेरिका की पहली प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट गुरुवार, 13 जुलाई, 2023 को शुरू होने वाली है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई टॉप क्रिकेटर छह MLC टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा और यह 6 टीमें उद्घाटन सीजन की चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

कहां से खरीद सकते हैं टिकट?

Advertisment

अगर आप यह लीग देखना चाहते हैं तो tickets.majorleaguecricket.com पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। ग्रांड प्रेयरी में मैचों के लिए टिकट केवल $24 से शुरू  हैं और मॉरिसविले, नेका में मैच देखने के लिए आपको $12 देने होंगे। आपको यह भी बता दें कि आरोन फिंच, वेन पार्नेल, सिकंदर रजा, हसरंगा और भी कई बड़े खिलाड़ी लीग का हिस्सा हैं।

MLC का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स के लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के साथ शुरू होगा। यदि नाम जानें पहचाने लग रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि 6 में से चार टीमों का मालिकाना हक आईपीएल टीमों के पास है। 

MLC 2023 में भाग लेने वाली टीमें

  1. टेक्सास सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व में)
  2. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स के स्वामित्व में)
  3. सिएटल ओरकास (आंशिक रूप से दिल्ली कैपिटल् के स्वामित्व में)
  4. एमआई न्यूयॉर्क (मुंबई इंडियंस के स्वामित्व में)
  5. वाशिंगटन फ्रीडम (न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी)
  6. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (विक्टोरिया के साथ साझेदारी)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का पूरा  शेड्यूल 

डलास के ग्रैंड प्रेरीरी स्टेडियम में होने वाले मैच

जुलाई 13, टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लास एंजलिस नाइट राइडर्स

जुलाई 13, एस एफ यूनिकाॅर्न बनाम सीटल ओर्कस

जुलाई 16, टेक्सास सुपर किंग्स बनाम वाॅशिंगटन फ्रीडम और लास एंजलिस नाइट राइडर्स

बनाम एमआई न्यूयाॅर्क

जुलाई 17, टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क

जुलाई 18, एंजलिस नाइट राइडर्स बनाम एस एफ यूनिकाॅर्न

मोर्सविल के चर्स स्ट्रीट पार्क में होने वाले मैच 

जुलाई 20, वाॅशिंगटन फ्रीडम बनाम लास एंजलिस नाइट राइडर्स

जुलाई 21, सीटल ओर्कस बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

जुलाई 23, लास एंजलिस नाइट राइडर्स बनाम सीटल ओर्कस और एमआई न्यूयाॅर्क बनाम वाॅशिंगटन फ्रीडम

जुलाई 24, एस एफ यूनिकाॅर्न बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

जुलाई 25, एमआई न्यूयाॅर्क बनाम सीटल ओर्कस

प्लेऑफ डलास के ग्रैंड प्रेरीरी स्टेडियम में

जुलाई 27, सीड 3 बनाम सीड 4 (एलिमिनेटर मैच), सीड 1 बनाम सीड 2 (क्वालिफायर मैच)

जुलाई 28, क्वालिफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम (चैलैंजर मैच)

जुलाई 30, क्वालिफायर जीतने वाली टीम और चैलेंजर जीतने वाली टीम (फाइनल)

Cricket News General News Major League Cricket 2023