अब इंडियन टी-20 लीग के फाउंडर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म

'83' मूवी और 'थालावी' को बनाने के बाद इसके मेकर्स अब अगली फिल्म ललित मोदी और इंडियन टी-20 लीग सागा पर बनाने जा रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lalit Modi.

Lalit Modi.

1983 वर्ल्ड कप पर आधारित '83' मूवी और तमिल के पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन को दर्शाने वाले 'थालावी' को बनाने के बाद इसके मेकर्स अब अगली फिल्म ललित मोदी और इंडियन टी-20 लीग सागा पर बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म प्रसिद्ध खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘Maverick Commissioner’ पर आधारित होगी। विष्णु वारधान इंदुरी इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 2008 में आठ फ्रेंचाइजी के साथ किया गया था और इस अवधारणा को लीग के पूर्व अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने पेश किया था। इसके बाद से इस टूर्नामेंट ने एक सफल और लंबा सफर तय किया है। इसने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट में एक पावरहाउस बनाया। इस टूर्नामेंट ने ही कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर भारतीय टीम को दिए हैं। भारत के अलावा विभिन्न देशों के क्रिकेटर दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए विष्णु इंदुरी ने कहा कि इस पुस्तक में बताया गया है कि कैसे इंडियन टी-20 लीग ने भारतीय लोगों के जीवन में एक बड़ा प्रभाव डाला है और किस तरह से यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल में से एक में बदल गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म इस बात को दिखाएगा कि यह टूर्नामेंट देश में एक खेल से ज्यादा है।

2013 में बीसीसीआई ने ललित मोदी पर लगाया बैन

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग की अवधारणा को लाने का श्रेय ललित मोदी को दिया जाता है। हालांकि आर्थिक विवादों के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद 2013 में उन्हें हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। फिलहाल ललित मोदी लंदन में हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर अभी अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Advertisment

इस बीच इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण महाराष्ट्र राज्य में खेला जा रहा है। इस साल दो नई टीमों के आने से टूर्नामेंट में मैचों की संख्या अधिक हो गई है। दोनों नई टीमों ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इस लीग की सबसे सफल दो टीमें अभी संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India