Man vs Wild के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने कोहली को दिया शो में आने का न्योता, जानें क्या मिला जवाब?

Man vs Wild के होस्ट बेयर ग्रिल्स पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेता अक्षय कुमार, रजनीकांत जैसे भारत के नामी-गिनामी लोगों को अपने शो पर बुला चुके हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bear Grylls and cricketer Virat Kohli Man vs Wild

Bear Grylls and cricketer Virat Kohli

Man vs Wild के होस्ट बेयर ग्रिल्स पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेता अक्षय कुमार, रजनीकांत जैसे भारत के नामी-गिनामी लोगों को अपने शो पर बुला चुके हैं। जिनमें से पीएम मोदी वाला एपिसोड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आई हैं। बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में कहा हैं कि वे अपने शो पर जल्द ही अभिनेता प्रियंका चोपड़ा जोनास और क्रिकेटर विराट कोहली जैसी भारतीय हस्तियों को बतौर गेस्ट शो में बुलाने वाले हैं।

Advertisment

Man vs Wild में नजर आएंगे कोहली

डिस्कवरी के एडवेंचर शो Man vs Wild की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी हैं। भारत में भी इस शो को पसंद करने वाले लोगों की काफी तादाद हैं, जिसको ध्यान में रखकर समय-समय पर भारतीय हस्तियों को भी गेस्ट के तौर पर शो में बुलाया जाता रहा हैं। एडवेंचर शो में होस्ट बेयर ग्रिल्स भयानक जंगलों में भी सर्वाइव करते हुए नजर आते हैं। इस शो की भारत में बड़ी लोकप्रियता को देखते हुए शो के होस्ट प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली जैसी हस्तियों को गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहते हैं।

हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उत्साहित ग्रिल्स ने कहा कि "मैं कोहली और प्रियंका को शो में बुलाने की उम्मीद कर रहा हूं। हम अभी इस योजना पर काम कर रहे हैं। हमने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।" वे ऐसी प्रेरणादायक शख्सियत हैं, जिन्हें दुनिया भर में प्यार किया जाता है। इसलिए, उनकी कहानियों को सुनना और उनकी यात्रा और उनके जीवन को जानना मेरे और सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी।"

ग्रिल्स का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कोहली को शो में बतौर गेस्ट देखने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ग्रिल्स को कोहली की पब्लिसिटी का इस्तेमाल करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि अभी कोहली आज यानी 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते नजर आने वाले हैं।

यहां देखिए ग्रिल्स के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Virat Kohli Cricket News Australia Test cricket World Test Championship (2021-23)