लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का 12वां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और मनिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने हैमिल्टन मासाकद्जा, दिनेश रामदीन और रॉस टेलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में मनिपाल ने लक्ष्य को हासिल करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया।
इंडिया कैपिटल्स की पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की टीम को शुरुआत में सोलोमन मीरे के रूप में बड़ा झटका लगा, वह मैच के शुरुआती ओवर में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद दिनेश रामदीन और हैमिल्टन मासाकद्जा ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। हैमिल्टन मासाकद्जा शुरुआत से ही मनिपाल टाइगर्स के गेंदबाजों पर भारी पड़े और उन्होंने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 60 रन बनाकर आउट हो गए।
मासाकद्जा के आउट होने के बाद रामदीन और रॉस टेलर ने बिना कोई विकेट खोए पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। 20 ओवर में इंडिया कैपिटल्स ने 2 विकेट खोकर 183 रन बनाए। दिनेश रामदीन आखिरी गेंद पर रनआउट हुए और अपनी इस पारी में उन्होंने 64 रन बनाए। इसके साथ ही रॉस टेलर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मनिपाल की तरफ से सिर्फ कोरी एंडरसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
मनिपाल टाइगर्स की पारी
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनिपाल टाइगर्स की टीम ने शुरुआत में ही तातेंदा ताइबू का विकेट खोया। वह जीरो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिकार्डो पॉवेल ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और दूसरी छोर पर मोहम्मद कैफ ने उनका साथ दिया। आउट होने से पहले मोहम्मद कैफ और फिर उसके बाद कोरी एंडरसन ने क्रमशः 26 और 39 रन बनाए। फिर 18वें ओवर में रिकार्डो पॉवेल का विकेट गिरा। उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 52 गेंदों में 96 रन की पारी खेली। हालांकि आउट होने से पहले रिकार्डो पॉवेल टीम को जीत तक पहुंचा चुके थे।
लेकिन मैच रोमांचक मुकाबले पर पहुँच चुका था क्योंकि रिकार्डो पॉवेल के बाद टीम ने लगातार 3 विकेट खोए। हालांकि, रमेश कालूवितरने ने टीम को आखिरी ओवर में अहम जीत दिलाई। टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।