लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 8वें मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने सफलता पूर्वक लक्ष्य का बचाव करते हुए भीलवाड़ा किंग्स पर 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स की टीम ने जेसी राइडर और तातेंदा ताइबू के शतकीय साझेदारी की मदद से बोर्ड पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टाइगर्स के लिए इस जीत की काफी जरूरत थी और 3 अंकों के साथ वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।
राइडर और ताइबू ने दिलाई शानदार शुरुआत
मणिपाल टाइगर्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अंकतालिका में सबसे नीचे की टीम ने आज अपने सलामी जोड़ी में बदलाव किया। तातेंदा ताइबू के साथ पारी की शुरुआत करने जेसी राइडर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में पहली बार टाइगर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई।
राइडर और ताइबू की जोड़ी ने किंग्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया और उनकी गेंदबाजी पर खूब रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। राइडर अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन के निजी स्कोर पर यूसुफ पठान का शिकार बने। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
वहीं तातेंदा ताइबू ने 30 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, लेकिन यूसुफ पठान के उसी ओवर में उनका दूसरा शिकार बने। इसके बाद कोरी एंडरसन (24) और मोहम्मद कैफ (25) ने मणिपाल को 175 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। किंग्स के लिए टीनो बेस्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं यूसुफ पठान ने 2 विकेट हासिल किए।
किंग्स ने जीत के लिए हरसंभव प्रयास किया
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भीलवाड़ा किंग्स को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और मोर्न वैन विक केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पोर्टरफील्ड (28) और मैट प्रायर (17) ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन टाइगर्स के गेंदबाजों ने दोनों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा।
मध्य क्रम में तन्मय श्रीवास्तव (26) और जेसल कारिया (14) ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। बढ़ते रन रेट के बीच इरफान और यूसुफ पठान ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इरफान 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं एक छोर से यूसुफ पठान ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन 19वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में परविंदर अवाना की गेंद पर मोहम्मद कैफ के हाथों लपके गए। यूसुफ पठान ने 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। आखिरी ओवर में किंग्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन दिलहारा फर्नांडो ने दो विकेट लेकर मैच टाइगर्स की झोली में डाल दी और उसने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया।
टाइगर्स के लिए दिलहारा फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं हरभजन सिंह और परविंदर अवाना को 2-2 विकेट मिले। जबकि मुरलीधरन ने 1 विकेट लिया।