Advertisment

Indian T20 League : मेगा ऑक्शन के लिस्ट से क्रिस गेल, बेन स्टोक्स सहित कई बड़े नाम बाहर

मेगा ऑक्शन की लिस्ट में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचल स्टार्क सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ben Stokes, Chris Gayle (Image source: IPL/BCCI)

Ben Stokes, Chris Gayle (Image source: IPL/BCCI)

इंडियन टी20 लीग के 15वें संस्करण को लेकर काफी उत्साह है। इस बीच आगामी मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इन 1214 खिलाड़ियों में 896 भारतीय खिलाड़ी हैं और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं मेगा ऑक्शन की लिस्ट में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचल स्टार्क सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।

Advertisment

पंजीकृत खिलाड़ियों की लिस्ट में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से 59 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस संस्करण के ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया, जो किसी विदेशी देश से सबसे अधिक है। वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जहां से 48 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

वेस्टइंडीज से 41, श्रीलंका से 36, इंग्लैंड से 30, न्यूजीलैंड से 29 और अफगानिस्तान से 20 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अलावा कुछ अन्य देश हैं, जहां से कई खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है। छोटे देशों के खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दर्ज कराया है।

पंजीकरण 20 जनवरी को बंद हुआ

Advertisment

नेपाल (15), यूएसए (14), नामीबिया (5) और ओमान (3) कुछ ऐसे देश हैं, जहां से खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है। इंडियन टी-20 लीग की मीडिया एडवाइजरी के अनुसार खिलाड़ियों का पंजीकरण 20 जनवरी को बंद हो गया। इसमें यह भी बताया गया कि ऑक्शन में 217 खिलाड़ी लिए जाएंगे, यदि प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपने दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल करें।

मीडिया एडवाइजरी में कहा गया है, "अगर हर फ्रेंचाइजी को अपने दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखेंगे, तो 217 खिलाड़ियों को ऑक्शन में लिया जाएगा, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।" अब तक मेगा ऑक्शन से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को चुना गया है।

क्रिस गेल, बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल

Advertisment

इस बीच प्रशंसकों में निराशा देखी गई, क्योंकि क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचल स्टार्क सहित कई प्रमुख खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। ऑक्शन से पहले आठ मौजूदा टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जबकि दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ ने ड्राफ्ट से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में चुना है और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में चुना। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को क्रमशः 9.2 करोड़ और 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2021