भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार माने जानें वाले ईशान किशन सोमवार (18 जुलाई) को 24 साल के हो गए हैं। यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज साल 2016 में सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में गुजरात लायंस के लिए अपना डेब्यू किया था। साल 2018 के इंडियन टी-20 लीग में टीमें उन्हें लेने के लिए लड़ रही थी जो ईशान के लिए किसी सपने से कम नहीं था। अंत में, मुंबई इंडियंस ने ईशान की बोली जीती और उन्हें 6.2 करोड़ में टीम में शामिल किया।
ईशान ने क्रिकेट में बड़ी जल्द अपना नाम बनाया और एक बेहतरीन विकेटकीपर- बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वह टीम के अहम खिलाड़ी बनते गए। हाल में हुए नीलामी में, मुंबई ने पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ईशान की बोली जीती और उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।
ईशान किशन को जल्दी आउट कर पाना मुश्किल है
साल 2018 के इंडियन टी-20 लीग के दौरान उन्होंने एक मजबूत फॉर्म के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की लेकिन बीच में उनका फॉर्म लड़खड़ा गया। ईशान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने बल्ले से आग बरसाए थे जिसमें उन्होंने 21 गेंदों में शानदार 62 रन बनाए थे।
इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुलदीप यादव को चार लगातार छक्के जड़े थे।। हालाँकि वह ज्यादा कंसिस्टेंट नहीं रहे लेकिन फिर भी उन्होंने सीजन का अंत 150 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ किया। मैदान पर ईशान किशन बड़े-बड़े शॉट आसानी से जड़ देते हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए किशन को आउट करना आसान काम नहीं हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए हैं। इंडियन टी-20 लीग में एक के बाद एक करके धमाकेदार प्रदर्शन देने के कारण मार्च 2021 में ईशान किशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका भी मिला।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन
पिछले साल अहमदाबाद में हुए इंडिया बनाम इंग्लैंड टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने अपना डेब्यू किया था। उन्होंने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था और भारत को जीत दिलवाई थी। ईशान ने 18 जुलाई को अपने 23 वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और श्रीलंका के साथ मुकाबला जीता था।
ईशान किशन आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा हैं और वह वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में शामिल हैं। टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए देखें उनके जन्मदिन पर फैंस और बाकी क्रिकेटरों ने किस तरह से दी बधाईयां।
Many happy returns of the day @ishankishan51 🤗 Wish you the best of everything in the coming year. Enjoy your special day.
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) July 18, 2022
Here's wishing @ishankishan51 a very happy birthday. 🎂 👏#TeamIndia pic.twitter.com/XaSKwsAGGg
— BCCI (@BCCI) July 18, 2022
From a young boy full of potential to rising to the big stage 🔝💯
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 17, 2022
Happy birthday to our very own 𝐈𝐬𝐡𝐚𝐧 bhai 💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @ishankishan51 pic.twitter.com/oAKPj63kRy
Birthday wishes to my favorite T-20 batsman. Have a great year ahead my boy.
— Niladri 🤷♂️ (@Niladri1877) July 18, 2022
Keep shining. ❤️🌟@ishankishan51 pic.twitter.com/rs8wD4m1yS
Being A Ishanian This Day Is Always A Very Special Day Of My Life 🥺❤️ My Pocket Dynamite Ishan Kishan Completed 24 Beautiful years Of His Life ✨
— ♡♡ (@anshuu23) July 18, 2022
Btw He's So Self Obsessed 😂😭 pic.twitter.com/bCfhC1Ps1V
Happy birthday @ishankishan51 👑🔥#HBDIshanKishan pic.twitter.com/YcgXVQeuNW
— Bang MI Haters ™ (@BangMIHaters) July 18, 2022
Happy Birthday Ishan Kishan 💙 pic.twitter.com/va2a33ibaR
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) July 18, 2022
💥🎂 HAPPY BIRTHDAY, ISHAN! Best wishes to the flamboyant southpaw who is the highest run-getter for us in T20Is this year so far.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 18, 2022
🎉 Have a great year ahead!
📸 Getty • #IshanKishan #HappyBirthday #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/yanhOgpFQV
Happy birthday Ishan kishan future superstar for sure. pic.twitter.com/rCGwCIUabd
— Prince Singh (@prsingh45) July 17, 2022