Advertisment

ईशान किशन को 24वें जन्मदिन पर मिली ढेरों बधाइयाँ, लोगों ने कहा आने वाले समय का सुपरस्टार खिलाड़ी

ईशान किशन आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा हैं और वह वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में शामिल हैं। ]बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार माने जानें वाले ईशान किशन सोमवार (18 जुलाई) को 24 साल के हो गए हैं। यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज साल 2016 में सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में गुजरात लायंस के लिए अपना डेब्यू किया था। साल 2018 के इंडियन टी-20 लीग में टीमें उन्हें लेने के लिए लड़ रही थी जो ईशान के लिए किसी सपने से कम नहीं था। अंत में, मुंबई इंडियंस ने ईशान की बोली जीती और उन्हें 6.2 करोड़ में टीम में शामिल किया।

Advertisment

ईशान ने क्रिकेट में बड़ी जल्द अपना नाम बनाया और एक बेहतरीन विकेटकीपर- बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वह टीम के अहम खिलाड़ी बनते गए। हाल में हुए नीलामी में, मुंबई ने पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ईशान की बोली जीती और उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।

ईशान किशन को जल्दी आउट कर पाना मुश्किल है 

साल 2018 के इंडियन टी-20 लीग के दौरान उन्होंने एक मजबूत फॉर्म के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की लेकिन बीच में उनका फॉर्म लड़खड़ा गया। ईशान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने बल्ले से आग बरसाए थे जिसमें उन्होंने 21 गेंदों में शानदार 62 रन बनाए थे।

Advertisment

इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुलदीप यादव को चार लगातार छक्के जड़े थे।। हालाँकि वह ज्यादा कंसिस्टेंट नहीं रहे लेकिन फिर भी उन्होंने सीजन का अंत 150 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ किया। मैदान पर ईशान किशन बड़े-बड़े शॉट आसानी से जड़ देते हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए किशन को आउट करना आसान काम नहीं हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए हैं। इंडियन टी-20 लीग में एक के बाद एक करके धमाकेदार प्रदर्शन देने के कारण मार्च 2021 में ईशान किशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका भी मिला।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन 

पिछले साल अहमदाबाद में हुए इंडिया बनाम इंग्लैंड टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने अपना डेब्यू किया था। उन्होंने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था और भारत को जीत दिलवाई थी। ईशान ने 18 जुलाई को अपने 23 वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और श्रीलंका के साथ मुकाबला जीता था।

Advertisment

ईशान किशन आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा हैं और वह वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में शामिल हैं। टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए देखें उनके जन्मदिन पर फैंस और बाकी क्रिकेटरों ने किस तरह से दी बधाईयां।

 

 

India General News Ishan Kishan