टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने एमसीसी के साल 2017 के क्रिकेट के नियमों के तीसरे संस्करण में खेलने की स्थिति में बदलाव की सिफारिश की थी। जिसके बाद बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने नियम में कुछ जरूरी बदलाव कर दिए हैं। बता दें जी यह सभी नए नियम इसी साल 1 अक्टूबर से लागू हों जाएंगे। और गौर करने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 इसी नए नियम के आधार पर खेला जाएगा।
जानें वह कौन से महत्वपूर्ण नियम हैं जो 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे
कैच आउट होने पर नहीं बदलना होगा क्रीज : जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइकर की जगह खेलने आएगा, भले ही बल्लेबाज कैच लेने से पहले क्रीज के दूसरे छोर पर पहुँच गया हो।
गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना : यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से अधिक समय से कोविड के मद्देनजर अस्थायी रूप से लगाया गया था। यह तरीका गेंद को चमकाने के लिए किया जाता था और ऐसा करने पर खिलाड़ी को बैन करने के नियम हैं। लेकिन अब इसे स्थायी रूप से ही बैन कर दिया गया है।
नए बल्लेबाज को 2 मिनट में बदलना होगा स्ट्राइक: बल्लेबाजी के लिए आने वाले नए बल्लेबाज को अब टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में दो मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा। जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह अवधि 90 सेकंड की है।
स्ट्राइकर का गेंद खेलने का अधिकार: यह प्रतिबंधित है, क्योंकि खेलते समय बल्ले या बल्लेबाज को पिच के अंदर ही होना चाहिए। यदि बल्लेबाज पिच से बाहर आकर खेलने को मजबूर होता है, तो अंपायर को कॉल लेना होगा कि वह उसे डेड बॉल घोषित करे। यदि कोई बॉल बल्लेबाज को पिच से बाहर आने पर मजबूर करेगी, तो अंपायर इसे नो बॉल करार देगा।
फील्डिंग टीम द्वारा कॉई गलत हरकत करना: जब कोई गेंदबाज गेंदबाजी करने जा रहा हो और इस दौरान फील्डिंग साइड से कुछ अनुचित व्यवहार या जानबूझकर कुछ गलत हरकत की जाए, तो अंपायर इस पर एक्शन ले सकता है। साथ ही अंपायर गेंदबाजी टीम पर पेनल्टी लगाते हुए बल्लेबाजी टीम के खाते में 5 रन दे सकता है।
नॉन- स्ट्राइकर होगा रनआउट: अगर कोई नॉन-स्ट्राइकर गेंदबाज के गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है और गेंदबाज उसे रनआउट करता है, तो अब इसे रनआउट माना जाएगा। बता दें कि इस हरकत को पहले ‘अनफेयर प्ले’ माना जाता था।
डिलीवरी से पहले गेंदबाज का स्ट्राइकर के छोर पर गेंद फेंकना: अगर कोई गेंदबाज गेंद डालने के लिए रनअप लेता है और पाता है कि बल्लेबाज क्रीज से आगे खड़ा है। तब गेंदबाज आउट करने के इरादे से अगर स्ट्राइकर की ओर गेंद फेंकता है, तो इसे डेड बॉल माना जाएगा।