ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्का यान्सिन को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले यान्सिन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर दल के साथ जुड़े थे, लेकिन प्रिटोरियस के चोटिल होने के बाद उन्हें मेगा टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल गया है।
बता दें कि ड्वेन प्रिटोरियस वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौर के दौरान चोटिल हो गए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले प्रिटोरियस के फिटनेस का इंतजार किया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मार्को यान्सिन को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया। यान्सिन ने सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला भी और बल्ले से 14 रन बनाए। लेकिन गेंद से वह प्रभावी नहीं रहे थे।
अब मार्को यान्सिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। यान्सिन के साथ साउथ अफ्रीका को भी उम्मीद होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया में कमाल दिखाए।
मार्को यान्सिन ने अब तक सिर्फ एक इंटरनेशनल टी-20 खेला
पको बता दें कि मार्को यान्सिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। उन्होंने जून 2022 में भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेला, जिसमें मार्को ने अपने चार ओवर के कोटे में 38 रन दिए और 1 विकेट लिया। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है और 8.39 की इकोनॉमी से 9 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त हो चुका है और अब वह मेगा टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा। साउथ अफ्रीका 24 अक्टूबर को क्वालीफाइंग टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वह बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और दूसरी क्वालीफाइंग से भिड़ेगी।
बता दें कि पिछले 20-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। लेकिन इस बार और बेहतर करने की कोशिश करेगी।