in

एशेज 2021-22: डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे मार्कस हैरिस

मार्कस हैरिस ने पिछले कुछ सीजन में विक्टोरिया के लिए काफी रन बनाये हैं।

Marcus Harris. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)
Marcus Harris. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि मार्कस हैरिस आगामी एशेज सीरीज में डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट पंडितों ने इस बायें हाथ के बल्लेबाज को उच्च श्रेणी का खिलाड़ी बताया है। घरेलू क्रिकेट में हैरिस का शानदार प्रदर्शन कम से कम यही कहता है। मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में हैरिस ने 137 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसने कमोबेश टीम में उनकी जगह पक्की कर दी।

मार्कस हैरिस पिछले कुछ सीजन में विक्टोरिया के लिए रन मशीन रहे हैं। हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2018 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। वह अपने टेस्ट करियर में निरंतर नहीं रहे हैं और इस वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गये 10 टेस्ट मैच में दो अर्धशतक बनाये हैं।

जॉर्ज बेली ने की हैरिस की प्रशंसा

जॉर्ज बेली ने प्रथम श्रेणी में हैरिस के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। जार्ज बेली हैरिस के निरंतरता से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने महसूस किया कि एशेज में वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए वह आदर्श उम्मीदवार हैं। जार्ज बेली ने रेडियो आरएसएन पर कहा हैरिस के पास अतीत में सीमित अवसर थे और वह टीम से अंदर और बाहर रहे हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि उन्हें इस पर बड़ा मौका मिलेगा।

जार्ज बेली ने कहा वह स्पष्ट रूप से घरेलू स्तर पर एक शानदार रन स्कोरर रहे हैं, लेकिन हम इस तथ्य पर गौर करते हैं कि वह विदेश गये और लीसेस्टर के लिए भी उनका अच्छा वर्ष रहा है। हैरिस 2019 में एशेज के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। हालांकि वह इस बार अपनी छाप छोड़ना और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टॉप ऑर्डर में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

एशेज में सभी की निगाहें हैरिस पर होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया वार्नर के लिए एक ऐसा सलामी जोड़ीदार तलाश रहा है जो लगातार रन बना सके। ये भी तथ्य है कि हैरिस को केवल यह मौका इसलिये मिल रहा है क्योंकि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की चोटिल हो गये हैं।

Indian Team

बीसीसीआई ने लिया फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ियों को ब्रेक

Nicholas Pooran

इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी अबू धाबी टी-10 लीग 2021 में सबकी नजरें