क्लीन बोल्ड होने के बाद अंपायर पर बुरी तरह भड़के स्टोइनिस, गाली देते हुए पवेलियन लौटे

19वें ओवर में आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस गुस्से से आग बबूला नजर आए और चिल्लाते हुए पवेलियन की ओर लौटे।

author-image
Justin Joseph
New Update
क्लीन बोल्ड होने के बाद अंपायर पर बुरी तरह भड़के स्टोइनिस, गाली देते हुए पवेलियन लौटे

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 31वें मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने मैच में संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम जीतने में सफल नहीं हो सकी। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान लखनऊ ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

Advertisment

नियमित विकेट गिरने से रन रेट का दबाव बढ़ता गया। हालांकि लखनऊ के प्रशंसक ये उम्मीद कर रहे थे कि मार्कस स्टोइनिस अंत में मैच जीता सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए और टीम को मैच जीताना चाहते थे। हालांकि जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में उन्हें आउट कर बैंगलोर को बड़ी राहत दिलाई।

इस ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। इतना ही नहीं आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस गुस्से से आग बबूला नजर आए और चिल्लाते हुए देखे गए। यह सब तब शुरू हुआ जब अंपायर ने विवादित फैसला दिया।

बोल्ड होने के बाद भड़के स्टोइनिस

19वें ओवर की पहली गेंद जोश हेजलवुड ने वाइड लाइन के काफी बाहर फेंकी। इस दौरान स्टोइनिस ऑफ साइड स्टंप के काफी आगे गेंद को हिट करने के लिए आए, लेकिन उन्होंने गेंद को जाने दिया, क्योंकि गेंद काफी बाहर थी। फिर भी अंपायर ने वाइड का इशारा नहीं दिया, जिसका मतलब हुआ कि वह वैध डिलीवरी थी। स्टोइनिस अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया। जिसके बाद स्टोइनिस भड़क गए और काफी गुस्से में नजर आए। हताशा में वह चिल्लाते हुए अपना बैट फेंकने जा रहे थे। इस प्रकार इन दो डिलीवरी पर स्टोइनिस ने अपना आपा खो दिया। उस गेंद को लेकर हेजलवुड ने भी अपनी राय रखी।

जोश हेजलवुड ने मैच के बाद कहा, मैं बस मुड़ा और जितनी जल्दी हो सका, गेंदबाजी के लिए वापस जाने की कोशिश की, उस गेंद पर बहुत भाग्यशाली रहा। मैं वास्तव में उछाल का आनंद ले रहा था। वानखेड़े को अच्छी उछाल मिली है लेकिन यहां डीवाई में नई गेंद से उछाल अवास्तविक है। अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं तो आप पहले कुछ ओवरों में मौके बना सकते हैं। हमारे पास एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण है और हमने सभी चीजों को कवर किया।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Bangalore Lucknow