AUS vs SL: स्टोइनिस की तूफानी पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Marcus Stoinis (Photo Source: Twitter)

Marcus Stoinis (Photo Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के आगे श्रीलंका का स्कोर कम पड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने 158 रनों का लक्ष्य 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Advertisment

श्रीलंका द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत रही और पांचवें ओवर में डेविड वार्नर 11 रन बनाकर आउट हो गए। तीक्षणा की गेंद पर कप्तान शनाका ने वार्नर का बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद मार्श ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह भी 18 रन ही बना सके।

मार्कस स्टोइनिस ने बदला मैच का रुख

ग्लेन मैक्सवेल ने तेज तर्रार 23 रन बनाए, लेकिन पारी का केंद्र बिन्दु रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो T20I इतिहास में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही यह इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है।

स्टोइनिस की तूफानी पारी के आगे मैच में कड़ी टक्कर दे रही श्रीलंका की टीम पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गई। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं कप्तान एरोन फिंच 42 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर चटकाए विकेट

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुसल मेंडिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, डी सिल्वा और निसांका ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका को कोई और बड़ी साझेदारी नहीं करने दी।

श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, फिर भी वह निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए पथुम निसांका ने सर्वाधिक 40 रन और चरित असालंका ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 26 रन बनाए।

T20-2022 T20 World Cup 2022 Cricket News General News Australia Sri Lanka vs Australia Sri Lanka T20 World Cup