ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में मजबूत पकड़ बना रखी है। पहली पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया 469 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा।
हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए भारत को जीत के लिए 444 रनों का विशाल स्कोर दिया है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैदान में बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन ने अनोखी अंडरपैन्ट्स के लिए जमकर सुर्खियां बटोरीं।
मार्नस लाबुशेन की अनोखी अंडरपैन्ट्स में तस्वीर हुई वायरल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके जल्दी लगे। लेकिन स्मिथ और लाबुशेन पारी को संभालने में कामयाब रहे। इस बीच मैच के दौरान लाबुशेन की पैंट नीचे खिसक गई और उनकी अंडरपैन्ट्स बाहर दिखने लगी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।
आइए देखें वह तस्वीर जो हुई है वायरल
मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 151 रनों से आगे खेलने मैदान पर उतरी भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे और शार्दुल के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 296 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालने की कोशिश करते हुए 129 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली। अफसोस वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का शिकार हो गए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए। भारत को जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरुरत है, वहीं 7 विकेट भारत के हाथ में है। आज यानि 11 जून को फाइनल के पांचवें दिन भारत जहां रिकॉर्ड चेज करने को जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया जल्द विकेट लेनी की सोच लेकर मैदान में उतरेगी।