मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे घोड़े बेच कर, मोहम्मद सिराज ने फील्ड में रहकर उड़ा दी नींद

मार्नस लाबुशेन कैमरे में सोते हुए पाए गए। इसके बाद वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरें तो सिराज ने दूसरी गेंद पर उन्हें बॉउन्सर से मजा चखाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC मार्नस लाबुशेन

WTC FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है। 7 जून से शुरू हुए इस मुकाबले का आज तीसरा दिन था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 296 रनों पर ऑल आउट कर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 173 रनों के बढ़त से कर दी है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने की। ऑस्ट्रेलिया टीम और तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को लगा की शायद दोनों बल्लेबाज लंबे समय तक पिच पर टिकेंगे। लेकिन शायद मोहम्मद सिराज काफी जल्दी में थे।

वह चौथा ओवर लेकर आए और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर ने 8 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सबसे मजेदार बात यह लगी की ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज और वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन कैमरे में सोते हुए पाए गए।

इसके बाद जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरें तो सिराज ने दूसरी गेंद पर उन्हें जोरदार बॉउन्सर का मजा चखाया और उनकी नींद तोड़ दी। उनकी यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैंस मजे ले रहे हैं।

Advertisment

आइए देखें मार्नस लाबुशेन की सोते हुए तस्वीर और फैंस का उसपर रिएक्शन

 

अजिंक्य रहाणे की पारी ने बचाई टीम की लाज

मैच की  बात करें तो दो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त में थी और तीसरे दिन भारत को चमत्कार की जरूरत थी।  यह चमत्कार मध्यकर्म के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने करके दिखाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए एक शानदार पारी देखने को मिली जिसने भारत की लुटिया डूबने से बचा लिया। इस जोड़ी ने 145 गेंदों पर 109 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि भारत पहले सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाए।

हालांकि, दूसरे सत्र में भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, जब अजिंक्य रहाणे पैट कमिंस के हाथों 89 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनका कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था। रहाणे के जानें के बाद ठाकुर ने क्रीज पर संघर्ष किया और 51 रनों की पारी खेल अर्धशतक तक पहुंच गए। भारत अंततः 296 पर ऑल आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त ले ली है।

Mohammed Siraj General News India Cricket News Australia Test cricket Marnus Labuschagne World Test Championship (2021-23) WTC