WTC FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है। 7 जून से शुरू हुए इस मुकाबले का आज तीसरा दिन था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 296 रनों पर ऑल आउट कर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 173 रनों के बढ़त से कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने की। ऑस्ट्रेलिया टीम और तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को लगा की शायद दोनों बल्लेबाज लंबे समय तक पिच पर टिकेंगे। लेकिन शायद मोहम्मद सिराज काफी जल्दी में थे।
वह चौथा ओवर लेकर आए और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर ने 8 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सबसे मजेदार बात यह लगी की ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज और वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन कैमरे में सोते हुए पाए गए।
इसके बाद जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरें तो सिराज ने दूसरी गेंद पर उन्हें जोरदार बॉउन्सर का मजा चखाया और उनकी नींद तोड़ दी। उनकी यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैंस मजे ले रहे हैं।
आइए देखें मार्नस लाबुशेन की सोते हुए तस्वीर और फैंस का उसपर रिएक्शन
Marnus Labuschagne was sleeping and then suddenly realised his turn had arrived. pic.twitter.com/pw1xOk9IeI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2023
1 mint me badal gaya 😂
— Anjali Sharma (@SoniyaS30596864) June 9, 2023
That was hilarious 😂😂 especially his reaction to Warner's wicket.
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) June 9, 2023
Damn sure that he was a back bencher during his school days and history was his least favourite subject.
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) June 9, 2023
He's completely awake after this delivery. pic.twitter.com/O3OJfcR7za
— Rahul Sharma (@CricFnatic) June 9, 2023
Siraj ne jaga diya 🔥🔥 pic.twitter.com/3badjKUBon
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 9, 2023
— Jim Is Here To Take Care of Him (@RoastHimJim) June 9, 2023
Bichare Ko Soone Bhi Nahi Dete 😠.
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) June 9, 2023
Koi Baat Nahi Labuschagne Jaldi Out Hoja Aur Mast Sooja 🙂.
Siraj be like: chain se sona hai to jaag jao
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) June 9, 2023
— Dr Gill (@ikpsgill1) June 9, 2023
अजिंक्य रहाणे की पारी ने बचाई टीम की लाज
मैच की बात करें तो दो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त में थी और तीसरे दिन भारत को चमत्कार की जरूरत थी। यह चमत्कार मध्यकर्म के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने करके दिखाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए एक शानदार पारी देखने को मिली जिसने भारत की लुटिया डूबने से बचा लिया। इस जोड़ी ने 145 गेंदों पर 109 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि भारत पहले सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाए।
हालांकि, दूसरे सत्र में भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, जब अजिंक्य रहाणे पैट कमिंस के हाथों 89 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनका कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था। रहाणे के जानें के बाद ठाकुर ने क्रीज पर संघर्ष किया और 51 रनों की पारी खेल अर्धशतक तक पहुंच गए। भारत अंततः 296 पर ऑल आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त ले ली है।