in

BPL के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले मशरफे मुर्तजा को ए कैटेगरी में मिली जगह

मशरफे मुर्तजा कप्तानी छोड़ने के बाद मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।

Mashrafe Mortaza (Source: google)
Mashrafe Mortaza (Source: google)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 21 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल 18 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले ढाका के रैडिसन ब्लू वाटर गार्डन में 27 दिसंबर को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट होगा। खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को ए श्रेणी में शामिल किया गया है। वह कप्तानी छोड़ने के बाद मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।

वास्तव में मशरफे मुर्तजा ने दिसंबर 2020 के बाद से किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है। दिसंबर में उन्होंने उन्होंने उद्घाटन बंगबंधु टी-20 कप में जेमकॉन खुलना के लिए खेला था। हालांकि मुर्तजा बीपीएल के इतिहास में विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वह 87 मैचों में 81 विकेट लेने के साथ सबसे अधिक कैप्ड बीपीएल खिलाड़ी हैं।

बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा

बांग्लादेश प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव इस्माइल हैदर ने कहा कि अनुभवी उपयुक्त मान्यता के पात्र हैं और इसलिए उन्हें ए श्रेणी में रखा गया है। मुर्तजा ने क्रिकेट से दूर रहते हुए संसद मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया है।

उन्होंने कहा, हमने मशरफे को ए श्रेणी में रखा है, क्योंकि हमें लगता है कि वह वहां रहने के हकदार हैं। हालांकि मैं राष्ट्रीय टीम के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता, फिर भी वह घरेलू सर्किट में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और आसपास के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। हमें उनके सभी योगदानों के लिए भी कुछ सम्मान दिखाना चाहिए और यदि आप आंकड़ों पर जाएं, तो आप देखेंगे कि वह बीपीएल में बहुत सफल हैं।’

मशरफे मुर्तजा के साथ पांच अन्य खिलाड़ी ए कैटेगरी में

खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में लिस्ट के अनुसार छह क्रिकेटरों- मशरफे मुर्तजा, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान ए श्रेणी में रखे गये हैं।

इस बीच पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को ड्राफ्ट में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अनदेखी के बाद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि कोई भी उनके जैसे जूनियर खिलाड़ियों को सुनने या समझने को तैयार नहीं है। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह आहत हैं।

Ravi Shastri

हितों के टकराव मुद्दे पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, बोले- ‘यह बकवास है इसे कूड़े में फेंक देना चाहिए’

Harbhajan SIngh

हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल बाद क्रिकेट को कहा अलविदा