Advertisment

चेन्नई की टीम को बड़ा झटका, दीपक चाहर हो सकते हैं इंडियन टी-20 लीग से बाहर

दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स टियर इंजरी हुई थी और ठीक होने में उन्हें कई सप्ताह लग सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Chahar (Image source: Twitter)

Deepak Chahar (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से पहले चेन्नई की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर टू्र्नामेंट में आधे से अधिक मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी। इस कारण से वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक दीपक चाहर इंडियन टी-20 लीग 2022 में आधे से ज्यादा मैचों में नहीं खेल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स टियर इंजरी हुई थी और इससे ठीक होने में चाहर को कई सप्ताह लग सकते हैं। इसलिए वह 26 मार्च से 29 मई के बीच होने वाले पूरे टूर्नामेंट को भी मिस कर सकते हैं।

चेन्नई ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, चेन्नई के अधिकारी बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से अंतिम मूल्यांकन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां चाहर वर्तमान में अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। यह निश्चित रूप से एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Advertisment

चेन्नई ने पहली बार किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए और यह दिखाता है कि दीपक चाहर टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। चाहर के टीम में न होने से चेन्नई के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसलिए प्रबंधन चाहता है कि तेज गेंदबाज ज्यादातर मैचों में शामिल हो।

बता दें कि दीपक चाहर ने हाल के सीरीज में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए वह फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कारगार साबित हो सकते हैं। 2018 सीजन से चेन्नई से जुड़ने के बाद दीपक चाहर ने फ्रेंचाइजी के लिए 58 विकेट लिए हैं।

Cricket News India General News T20-2022 Chennai Deepak Chahar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023