इंडियन टी-20 लीग 2022 में रविवार 3 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब का सामना चेन्नई से होगा। चेन्नई की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही है और उसे उसके दोनों शुरुआती मैच में हार मिली है। हालांकि चेन्नई सालों से इंडियन टी-20 लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है और इस सीजन धोनी भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। इसलिए चेन्नई की टीम पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी।
दूसरी तरफ पंजाब ने अपने अभियान की शुरुआत मिश्रित रूप से किया। बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जीत हासिल की, जबकि कोलकाता के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और पूरी टीम ढेर हो गई।
चेन्नई के पिछले मैच में लखनऊ ने 6 विकेट से उसे मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 210 रन का स्कोर खड़ा किया। रॉबिन उथप्पा (50) और शिवम दुबे (49) और मोईन अली (35) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके जवाब में लखनऊ ने एविन लुईस के नाबाद 55 रनों की बदौलत जीत दर्ज की। केएल राहुल (40), क्विंटन डी कॉक (61) ने उपयोगी पारियां खेली।
वहीं पंजाब को उसके पिछले मुकाबले में कोलकाता से कड़ी टक्कर मिली। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से कोलकाता ने पंजाब को 137 रन पर समेट दिया। उमेश यादव ने 4 विकेट चटकाए। फिर जवाब में कोलकाता ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की मदद से जीत दर्ज की। रसेल ने 70 रन की नाबाद पारी खेली।
मैच जानकारी-
- चेन्नई बनाम पंजाब, मैच-11
- स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
- तारीख व समय- 3 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-
मैच- 25, चेन्नई की जीत-15, पंजाब की जीत-10
संभावित प्लेइंग इलेवन-
पंजाब- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।
चेन्नई- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और राजवर्धन हेंगरगेकर।