इंडियन टी-20 लीग 2022 के 13वें मैच में राजस्थान का सामना बैंगलोर से 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर खेलने पहुंचेगी और अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। राजस्थान की टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अच्छे रन रेट की वजह से अंकतालिका में टॉप पर है।
संजू सैमसन ने टीम का अच्छी तरह नेतृत्व किया है और टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम को उसके पहले मैच में हार मिली, लेकिन कोलकाता के खिलाफ वापसी करते हुए टीम ने जीत दर्ज की। हालांकि लो स्कोरिंग मुकाबले में उसे संघर्ष करना पड़ा। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल के वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
बैंगलोर की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और ग्लेन मैक्सवेल के वापस आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की गेंदबाजी काफी मजबूत है और युजवेंद्र चहल व रविचंद्रन अश्विन के रूप में उनके पास शानदार स्पिन जोड़ीदार है।
मैच जानकारी-
- राजस्थान बनाम बैंगलोर, मैच-13
- स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- तारीख व समय- 5 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीनों मैच में अब तक दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
इसका एक बड़ा कारण ओस है, जो दूसरी पारी के दौरान देखने को मिलती है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। पिछले नतीजों को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान के फिर से पहले गेंदबाजी करने की संभावना है।
हेड-टू-हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें से बैंगलोर ने 12 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं रहा है।
मैच खेले- 25, बैंगलोर की जीत-12, राजस्थान की जीत-10, कोई परिणाम नहीं-3
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान- जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।