Advertisment

मैच-14 प्रिव्यू, ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड व अन्य जानकारियां

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 14वें मैच में पिछले सीजन की उपविजेता कोलकाता और पांच बार की चैंपियन मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
KKR

(Photo Credit IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 14वें मैच में पिछले सीजन की उपविजेता कोलकाता और पांच बार की चैंपियन मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 6 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां कोलकाता ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं दूसरी तरफ मुंबई को अब तक उसके दोनों मुकाबलों में हार मिली है।

Advertisment

दो बार की चैंपियन कोलकाता इस सीजन तीन मैचों में से दो में जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई आठवें स्थान पर है। कागज पर मुंबई की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन मैदान पर उनके खिलाड़ियों ने प्रदर्शन नहीं किया है।

कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ एक मजबूत जीत के साथ खेलने पहुंचेगी। उन्हें अपने लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। हालांकि पैट कमिंस के उपलब्ध होने विचार किया जाएगा। तब तक कोलकाता को अपने लाइनअप के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

रोहित शर्मा की टीम को कई चीजों पर काम करने की जरूरत है और उनके अगले मैच में एक ही कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की संभावना नहीं है। अगर सूर्यकुमार यादव फिट और उपलब्ध होते हैं, तो वह अनमोलप्रीत सिंह की जगह लेंगे। एक अन्य बदलाव में जयदेव उनादकट बासिल थंपी की जगह शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मैच खेले - 29, मुंबई की जीत- 22, कोलकाता की जीत-7, बेनतीजा- 0

मैच जानकारी-

Advertisment

मुंबई बनाम कोलकाता, मैच-14
स्थान- एमसीए स्टेडियम, पुणे
तारीख व समय- 6 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
प्रसारण - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितिश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।

मुंबई- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और जयदेव उनादकट।

Cricket News General News T20-2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Mumbai Kolkata