इंडियन टी-20 लीग 2022 के 15वें मैच लखनऊ और दिल्ली का सामना नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। लखनऊ ने इस सीजन दो मैच जीते हैं जबकि सिर्फ एक में हार झेली है। वहीं, दिल्ली को दो मुकाबलों में से एक में जीत व एक में हार नसीब हुई है। फिलहाल, अंकतालिका में लखनऊ पांचवें स्थान पर है जबकि दिल्ली सातवें नंबर पर स्थित है।
दिल्ली इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलेगी जबकि लखनऊ ने इसी स्टेडियम में खेलते हुए पिछले मुकाबले में हैदराबाद को मात दी थी। दिल्ली की टीम को डेविड वॉर्नर और एनरिख नॉर्खिया की उपलब्धता से मजबूती मिलेगी। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, साथ ही बल्लेबाजी में भी वो धार दिख रही है।
दूसरी तरफ, लखनऊ के लिए लगभग सभी ने मिलकर अच्छा योगदान दिया है जिससे टीम ऑलराउंड मजबूत नजर आ रही है। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की गैर-मौजूदगी से लखनऊ को ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। एविन लुईस ने पहले मैच से ही धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है जिससे सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पर दबाव कम हो गया है। गेंदबाजी में भी आवेश खान और रवि बिश्नोई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मैच जानकारी-
लखनऊ बनाम दिल्ली, मैच-15
स्थान- डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई
तारीख व समय- 7 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच अब तक काफी अच्छी रही है। जहां एक तरफ तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ सहायता मिलती है, वहीं खेल आगे बढ़ने पर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। चूंकि ओस बाद के हाफ में एक भूमिका निभाती है, इससे दूसरी गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए कठिन समय होगा। इस प्रकार, पीछा करना अभी भी फायदेमंद सौदा है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि लखनऊ ने इस मैदान पर आखिरी गेम में हैदराबाद के खिलाफ 169 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपका हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, एंड्रू टाई, आवेश खान
दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह/केएस भरत, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, एनरिख नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान