Advertisment

मैच-16 प्रिव्यू, दोनों टीमों में ये हो सकते हैं बदलाव, जानिए पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारियां

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 16वें मैच में पंजाब का सामना गुजरात से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
मैच-16 प्रिव्यू, दोनों टीमों में ये हो सकते हैं बदलाव, जानिए पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारियां

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 16वें मैच में पंजाब का सामना गुजरात से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई को हराकर जीत की लय हासिल की है। फिलहाल पंजाब की टीम 3 मैचों में से 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर गुजरात की टीम अभी तक कोई मुकाबला हारी नहीं है। दो मैचों में दो जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।

Advertisment

पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन की शानदार पारी और शिखर धवन व जितेश शर्मा के महत्वपूर्ण योगदान से चेन्नई के खिलाफ 180 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को 126 रनों पर समेट दिया। टीम में जॉनी बेयरस्टो के आने की संभावना है।

वहीं गुजरात ने शनिवार को दिल्ली को 14 रन से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शुभमन गिल की सनसनीखेज पारी की मदद से गुजरात ने 171 रनों का शानदार स्कोर बनाया। इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 157 रनों पर सीमित कर दिया। हार्दिक पांड्या अगले मैच में भी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

मैच जानकारी-

Advertisment

पंजाब बनाम गुजरात, मैच-16
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
तारीख व समय- 8 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

यहां पिछला मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया था। नई गेंद से गेंदबाजों को मूवमेंट प्राप्त होगा। इससे गेंदबाज विपक्ष पर दबाव बना सकते हैं। हालांकि बल्लेबाज क्रीज पर कुछ समय बिताते हैं तो उसके लिए रन बनाना आसान होगा। रिस्ट स्पिनर्स के लिए अब तक अच्छा रहा है। इस प्रकार राहुल चाहर और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है।

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

पंजाब- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।

गुजरात- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण एरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।

Cricket News General News T20-2022 Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Gujarat Mayank Agarwal