मैच-22 प्रिव्यू, बैंगलोर के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी चेन्नई, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 22वें मैच में चेन्नई का सामना बैंगलोर से होगा। यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 12 अप्रैल को खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 22वें मैच में चेन्नई का सामना बैंगलोर से होगा। यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 12 अप्रैल को खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में अभी जीत की तलाश है, क्योंकि उसने अपने पिछले चारों मैच गंवाए हैं। टूर्नामेंट में चेन्नई का सफर अब काफी कठिन दिखाई दे रहा है।

Advertisment

चेन्नई ने अपने पिछले मैच में महीश तीक्ष्णा को टीम में शामिल किया, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में विफल रहे। वहीं अब अंडर-19 सनसनी राजवर्धन हेंगरगेकर को आगामी मैच में मौका मिलने की संभावना है।

दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल कर लय पकड़ ली है। फॉफ ड प्लेसिस के नेतृत्व में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि शीर्ष क्रम से काफी उम्मीदें हैं। टीम के पास कुछ बेहतरीन फिनिशर हैं। जोश हेजलवुड के उपलब्ध होने पर वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। वहीं बहन की निधन के कारण घर गए हर्षल पटेल के लौटने के बाद उन्हें क्वारंटाइन से गुजरना होगा।

मैच जानकारी-

चेन्नई बनाम बैंगलोर, मैच-22
स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
तारीख व समय- 12 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

चेन्नई ने अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था और कुछ हद तक उन्हें परिस्थितियों के बारे में जानकारी होगी। हालांकि रात और दिन के मुकाबलों में स्थितियां अलग होती है। इस मैच में ओस की भूमिका निभाने की संभावना है। इस मैदान पर खेले गए आखिरी दो मैचों में स्कोर पीछा आसानी से किया गया है। इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई- रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश तीक्ष्णा और राजवर्धन हेंगरगेकर।

बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली/जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Bangalore Chennai