Advertisment

मैच-23 प्रिव्यू, पंजाब के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी मुंबई, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 23वें मैच में 13 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई का सामना पंजाब से होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 23वें मैच में 13 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई का सामना पंजाब से होगा। यह मुकाबला मुंबई के दृष्टि से काफी मायने रखेगा, क्योंकि टीम अब तक चार मुकाबले हार चुकी है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने संघर्ष किया है। पिछले मुकाबले में रमनदीप सिंह और जयदेव उनादकट को शामिल करना भी उनके लिए प्रभावशाली नहीं रहा था। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा को आगामी मैच में अलग योजनाओं के साथ आना होगा।

Advertisment

दूसरी ओर पंजाब ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो मैच जीते हैं और दो मैच गंवाए हैं। पंजाब के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलित मिश्रण है। हालांकि मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम को पिछले मैच में गुजरात के हाथों हार मिली, जब राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर के दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर उनके जबड़े से जीत को छिन लिया।

पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए फ्रेंचाइजी को मुंबई के खिलाफ भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई के खिलाफ उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है।

मैच जानकारी-

Advertisment

मुंबई बनाम पंजाब, मैच- 23
स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
तारीख व समय- 13 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

पुणे के एमसीए स्टेडियम में आखिरी मैच में बैंगलोर ने आसानी से 152 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को निश्चित रूप से बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी। ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी।

पंजाब- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह

Cricket News General News T20-2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Punjab Mayank Agarwal